लखनऊ में प्रेमिका की हत्या कर लगाया फंदा, होटल के कमरे से मिला युगल का शव

लखनऊ में प्रेमिका की हत्या कर लगाया फंदा, होटल के कमरे से मिला युगल का शव
X
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रजनी खंड शारदा नगर निवासी शुभम वर्मा अपनी कथित प्रेमिका के साथ सेक्टर दस पीजीआई स्थित होटल में मंगलवार को आया था। यहां दोनों ने आधार कार्ड देकर कमरा बुक कराया। वारदात के पीछे की वजह का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सेक्टर दस पीजीआई स्थित होटल के कमरे में युवक और युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि युुवती का शव बेड पर और युवक का शव फंदे से लटका है। प्राथमिक जांच के बाद अंदेशा जताया जा रहा है कि युवक ने पहले अपनी प्रेमिका की हत्या की और इसके बाद उसने फंदा लगा लिया। पुलिस का कहना है कि आत्महत्या करने से पहले युवक ने फोन करके अपने परिजनों को युवती की हत्या करने के बारे में बताया था। हालांकि किसी भी नतीजे पर पहुंचने से पहले पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रजनी खंड शारदा नगर निवासी शुभम वर्मा अपनी कथित प्रेमिका के साथ सेक्टर दस पीजीआई स्थित होटल में मंगलवार को आया था। यहां दोनों ने आधार कार्ड देकर कमरा बुक कराया। कमरा बुक कराते समय शुभम ने होटल मैनेजर से कहा था कि वे लोग रात के नौ बजे तक चले जाएंगे। अगर नहीं गए तो फिर सुबह ही जाएंगे। रात नौ बजे होटल स्टाफ खाने का ऑर्डर लेने गए तो शुभम ने दरवाजा नहीं खोला। होटल मैनेजर गौरव सिंह ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इस पर अनहोनी की आशंका के चलते उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खोलकर कमरे के भीतर गए तो वहां पर युवती का शव बेड पर और शुभम का शव फंदे से लटका मिला।

पुलिस ने युवक के परिजनों से संपर्क किया तो पता चला कि शुभम ने अपनी मां रीता को फोन कर बताया था कि उसने दिव्‍या को मार दिया। उसने खुद भी आत्महत्या करने की बात कही, लेकिन इससे पहले कि परिजन कुछ और पूछ पाते, उसने फोन काट दिया। परिजन उसे ढूंढने निकले और रात करीब साढ़े 11 बजे उन्हें पुलिस से पता चला कि शुभम का शव होटल में फंदे पर लटका है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

Tags

Next Story