Lucknow Murder Case: लखनऊ में युवती की हत्या, लिव इन पार्टनर ने सिर और सीने में मारी गोली

Lucknow Murder Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में एक युवती को उसके लिव-इन पार्टनर ने गोली मार दी। इससे उस युवती की मौत हो गई। युवती की बेरहमी से हत्या करने के बाद आरोपी ने पुलिस के सामने सरेंडर (Surrender) कर दिया। पुलिस का कहना है कि लड़की तलाकशुदा थी। वह कई महीनों से आरोपी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।
दोनों लिव-इन में रहते थे
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पैराडाइज क्रिस्टल अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 203 में रिया नाम की तलाकशुदा लड़की रहती थी। उसे ऋषभ नाम के युवक ने गोली मार दी। ऋषभ सिंह भदोरिया भी उस युवती के साथ लिव-इन (Live-in) में रहता था। रिया कई महीनों तक ऋषभ के साथ लिव-इन में रही थी।
किसी बात को लेकर हुआ झगड़ा
घटना से पहले रिया और ऋषभ के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। झगड़े के बीच, ऋषभ ने रिया को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। कृष्णा नगर के रहने वाले ऋषभ ने वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Lucknow Police) मौके पर पहुंची और जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने लड़की के सीने और सिर में गोली मारी।
घटना पर एडीसीपी ने क्या कहा
एडीसीपी शशांक सिंह ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि ऋषभ सिंह भदोरिया लिव इन में रहता था। युवती जोगी कैंट की रहने वाली थी। ऋषभ ने उसे गोली मार दी। शव को पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया गया है और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि आरोपी ऋषभ के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS