लखनऊ में मालकिन की जान लेने वाले पिटबुल डॉग की सजा खत्म, दो सप्ताह बाद बेटे के हवाले किया, जानें मामला

लखनऊ में मालकिन की जान लेने वाले पिटबुल डॉग की सजा खत्म, दो सप्ताह बाद बेटे के हवाले किया, जानें मामला
X
लखनऊ में पशु कल्याण विभाग की टीम ने मालकिन की जान लेने वाले पिटबुल डॉग को अपनी निगरानी में रखा था। उसके व्यवहार की जांच के बाद अब उसे रिहा कर दिया गया है। पढ़िये रिपोर्ट...

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में अपनी मालकिन को बुरी तरह काटकर उसकी जान लेने वाले पालतु पिटबुल डॉग (Pitbul Dog) 'सजा' पूरी करके रिहा हो गया है। उसे मृतका के जिम ट्रेनर बेटे अमित त्रिपाठी को सौंपा गया है। पहले कहा जा रहा था कि पिटबुल को अमित के रिश्तेदार को गोद दिया जाएगा, लेकिन अब उसे अमित त्रिपाठी को सुपुर्द कर दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लखनऊ के कैसरबाग थाना क्षेत्र निवासी 80 वर्षीय सुशीला अपने पालतु पिटबुल डॉग को 13 जुलाई को छत पर टहला रही थी। इस दौरान अचानक पिटबुल हिंसक हो गया और उसने सुशीला पर हमला कर दिया। डॉग ने इस तरह काटा था कि महिला का मांस तक अलग हो गया था। सुशीला घर में अकेली थी, जबकि उसका बेटा जिम गया हुआ था। हमले में सुशीला की दर्दनाक मौत हो गई।

मामले की जानकारी मिलने के बाद पशु कल्याण विभाग की टीम 14 जुलाई को मौके पर पहुंची और पिटबुल डॉग को अपनी निगरानी में ले लिया। पशु कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक अरविंद कुमार राव ने कहा था कि हमारी टीम पिटबुल कुत्ते के व्यवहार की निगरानी करेगी। उसके व्यवहार की जांच के बाद ही आगे का फैसला लिया जाएगा।

पहले कहा जा रहा था कि पिटबुल किसी अन्य व्यक्ति या संस्था को गोद देगा, लेकिन मामले में तब मोड़ आया था, जब सांसद मेनका गांधी ने संबंधित विभाग को फोन करके पैरवी की थी कि पिटबुल को अमित को या उसके रिश्तेदार को दिया जाए। इस पर कहा जा रहा था कि पिटबुल को अमित के रिश्तेदार को सौंपा जाएगा, लेकिन तमाम हालात के मद्देनजर अब अमित त्रिपाठी को ही पिटबुल सौंप दिया गया है।

Tags

Next Story