लखनऊ के ऑक्सीजन प्लांट में ब्लास्ट, तीन लोगों की मौत, पांच घायल

लखनऊ के ऑक्सीजन प्लांट में ब्लास्ट, तीन लोगों की मौत, पांच घायल
X
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हादसा रिफिलिंग के दौरान ऑक्सीजन गैस की लीकेज के चलते हुआ है। धमाका इतना तेज हुआ कि मौके पर मौजूद एक युवक का हाथ उसके शरीर से अलग हो गया।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में देवा रोड स्थित केटी ऑक्सीजन प्लांट में ब्लास्ट हो गया। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल बताए गए हैं। कई कर्मचारियों के प्लांट में फंसे होने की बात सामने आ रही है। पुलिस और रेस्क्यू टीमों ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताते हुए अधिकारियों को तेजी से राहत कार्य के आदेश दिए हैं। साथ ही शोक संतप्त परिवारों के लिए संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हादसा रिफिलिंग के दौरान ऑक्सीजन गैस की लीकेज के चलते हुआ है। धमाका इतना तेज हुआ कि मौके पर मौजूद एक युवक का हाथ उसके शरीर से अलग हो गया। घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं प्लांट के भीतर फंसे अन्य कर्मचारियों को निकालने का काम चल रहा है।

Tags

Next Story