Lucknow PUBG Murder: पबजी के लती बेटे को मां की हत्या करने पर कोई पश्चाताप नहीं, उसकी बातें सुनकर पिता सन्न

Lucknow PUBG Murder: पबजी के लती बेटे को मां की हत्या करने पर कोई पश्चाताप नहीं, उसकी बातें सुनकर पिता सन्न
X
लखनऊ के यमुना पुरम निवासी नवीन सिंह सेना में जेसीओ के पद पर तैनात हैं और आसनसोल में ड्यूटी कर रहे हैं। उनके 16 वर्षीय बेटे ने गोली मारकर अपनी मां साधना की हत्या कर दी थी। नवीन लौटे तो थाने में आरोपी बेटे से सामना हुआ। जानिये उसने क्या कहा...

लखनऊ (Lucknow) में पबजी गेम (PUBG Game) खेलने पर रोकने के लिए अपनी मां की कनपटी पर गोली मारकर उसकी हत्या (Mother Killed) करने वाले आरोपी बेटे को किसी तरह का पश्चाताप नहीं है। बुधवार को आरोपी का अपने पिता से थाने के भीतर आमना-सामना हुआ तो वो अपनी मां पर आरोप लगाने लगी। यही नहीं, उसने अपने पिता पर भी खरी खोटी सुनाई और कहा कि अगर ध्यान देते तो ऐसा नहीं होता। अपने बेटे की बात सुनकर पिता बस चुपचाप उसे सुनता ही गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फौजी पिता बुधवार को लखनऊ पहुंचकर पहले अपने आवास पर गए और इसके बाद अपने बेटे से मिलने पीजीआई थाने गए। पिता को लगा कि उसे देखते ही बेटा फफक कर रो पड़ेगा, वो क्या करेगा, लेकिन उलटा कुछ हो गया। बेटे ने पश्चताप करने की बजाय शिकायत करना शुरू कर दिया। उसने कहा कि मुझे कभी मां खाना नहीं देती थी तो कभी छोटी से बात पर पिटाई कर देती थी।

आरोपी ने बताया कि मुझे फोन पर गेम खेलते पकड़ा तो मुझे पीटा और मोबाइल छीन लिया। इसके बाद उसने नाना को शिकायत दी। नाना के कहने पर मुझे फोन तो मिल गया, लेकिन बार-बार पिटाई से परेशान हो चुका था। आरोपी ने अपने पिता को बताया कि मुझे पता था जब आप आते हो तो अपने रिवाल्वर की सफाई करके अलमारी में रख देते हो। मैंने चाभी बनवा ली थी। सोच लिया था कि अगर दोबारा ज्यादा पीटा तो वो कुछ भी कदम उठा लेगा।

आरोपी ने अपने पिता को कहा कि घटना वाली रात भी मुझे खूब पीटा गया। इस पर उसने ठान लिया था कि आज जान से मार दूंगा। उसने सिर से कनपटी पर रिवाल्वर लगाकर गोली चला दी। आरोपी बार-बार यही दोहराता रहा कि उसे जो समझ आया, ठीक किया। बेटे की बात सुनकर वो पिता बस उसे सुनते रहे, जिसने पूरी जिंदगी ही उजाड़ दी है।

कुत्ते ने वफादारी निभाई लेकिन बेटा...

आरोपी ने वारदात की तो घर का पालतु कुत्ता भोंकने लगा। इस पर उसने कमरे के बाहर बांध दिया और दस साल की छोटी बहन को अलग कमरे में बंद कर दिया। धमकी दी कि शोर मचाया तो जान से मार दूंगा। आरोपी ने तीन दिन तक खुद दोस्तों के साथ खाना खाया और बाहर भी घूमने गया। घर आने पर बाहर से भी खाना मंगाया और टीवी पर फिल्में देखीं। आरोपी ने अपने कुत्ते के सामने भी खाना रखा, लेकिन उसने नहीं खाया। वो बस चुपचाप बैठा रहा। पिता आया तो उसने कुत्ते को खोला तो वो घर के भीतर गया और कमरे में अपनी मालकिन की तलाश करने के लिए इधर-उधर घूमता रहा।

किशोर के नाना ने लगाया आरोप

किशोर के नाना ने कहा कि वो बहुत जिद्दी होने के साथ ही अनुशासनहीनता करता था। उसे कई बार स्कूल से निकाला गया। वो अध्यापकों से भी सीधे मुंह बात नहीं करता था। एक साल पहले वो घर भी छोड़कर भाग गया था। बाद में उसे गोमतीनगर से बरामद किया गया था। उसने कई बार अपने नाती को भी समझाया, लेकिन कभी नहीं सुनी। उसे लगता था कि वो गलत रास्ते में जा सकता है, लेकिन उम्मीद नहीं थी कि वो अपनी ही मां की ऐसे निर्मम हत्या कर देगा।

Tags

Next Story