लखनऊ में चालान काटने पर भड़की महिला, इंस्पेक्टर की टोपी और एटीएम छीन किया हंगामा, 'बेबस पुलिस' का वीडियो वायरल

लखनऊ में चालान काटने के बाद महिला की फोटो खींचना पुलिस के लिए भारी पड़ गया। महिला ने फोटो खींचने पर आपत्ति जताते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, पुलिस इंस्पेक्टर की टोपी और एटीएम छीनकर अपनी स्कूटी की डिग्गी में लॉक कर दी। बीच राह हुए इस हंगामे के आगे लखनऊ पुलिस भी बेबस नजर आई। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी महिला से चालान रद्द कर देने की विनती करते भी दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में लोग पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठा रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मामला समतामूलक और 1090 के बीच गोमती नदी ब्रिज का है। आरोप है कि महिला जब ब्रिज पर पहुंची तो पुलिसकर्मी ने उसकी स्कूटी की तस्वीर खींच ली। इसके बाद महिला को आपत्ति जताई तो उसे बताया कि उसने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया है। महिला ने कागजात पूरे होने का हवाला दिया तो बताया कि उसने 1090 चौराहे के सिग्नल को जंप किया है। इतना सुनते ही महिला का पारा चढ़ गया और वह पुलिस से भिड़ गई।
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जब महिला की स्कूटी की डिग्गी खुलवाई जाती है तो उसमें पुलिस की टोपी और एटीएम कार्ड मिलता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह टोपी और एटीएम मौके पर मौजूद पुलिस इंस्पेक्टर का है, जिसे युवती ने जबरन छीन लिया था। वीडियो में पुलिसकर्मी महिला से गुहार लगाते भी सुनाई देते हैं कि वो घर चली जाएं, दो घंटे बाद चालान रद्द हो जाएगा।
पुलिस की ओर से ऐसी गुहार लगाने के कारण ही लोग महिला को सही मान रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों की गलती रही होगी, तभी उन्होंने चालान रद्द करने की बात कही है। ट्विटर यूजर इमरान टीजी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि चालान काटने से पहले वर्दीधारी अपनी टोपी और एक्सेसरीज सुरक्षित रखें नहीं तो पड़ जाएंगे लेने के देने..।
चालान काटने से पहले वर्दीधारी अपनी टोपी और एक्सेसरीज़ सुरक्षित रखें नही तो पड़ जाएंगे लेने के देने..
— ImranTG (@ImranTG1) March 19, 2021
लखनऊ.गोमतीनगर के रिवर फ्रंट पर चालान करने पर नाराज़ लड़की ने दरोगा जी की टोपी स्कूटी की डिग्गी में रख लिया@vinodkapri pic.twitter.com/G3AbG74gk3
बहरहाल, राहगीरों के समझाने पर महिला ने इंस्पेक्टर की टोपी और एटीएम वापस कर दिया है। मामले में जैसे ही आगे की अपडेट आएंगी, आपसे साझा करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS