UP Murder: लखनऊ के युवक की गला रेतकर हत्या, बाराबंकी में भाजपा का झंडा लगी कार में मिला शव, जानें मामला

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के युवक की गला रेतकर हत्या (Throat Slit) करने के बाद आरोपियों ने बाराबंकी (Barabanki) में शव (Dead Body) को खुदबुर्द करने का प्रयास किया। इससे पहले कि आरोपी सफल होते, उससे पहले उनकी गाड़ी खराब हो गई। ग्रामीणों ने अलसुबह खड़ी कार को देखकर ग्रामीण माजरा जानने पहुंचे तो वहां मौजूद दो आरोपी फरार हो गए। ग्रामीणों ने जब कार के भीतर देखा तो उनके होश उड़ गए। सूचना मिलने पर पुलिस (Barabanki Police) मौके पर पहुंची और जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया है। शव को ठिकाने के लिए आरोपियों ने जिस गाड़ी का इस्तेमाल किया, उस पर बीजेपी का झंडा लगा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाराबंकी के जैदपुर थाना के पाटमऊ के पास मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे कार खड़ी थी। सैर के लिए निकले ग्रामीणों ने जब कार को देखा तो मामला जानने के लिए वहां पहुंच गए। यहां पर दो युवक खड़े थे। उन्होंने कहा कि कार खराब हो गई है। इसके बाद आरोपियों ने कहा कि वो ट्रैक्टर लाकर कार को निकलवा लेंगे।
इससे पहले की ग्रामीण कुछ और बात करते, वो तेजी से निकलने लगे। ग्रामीणों ने रोकना चाहा तो भाग निकले। इस पर ग्रामीणों को शक हुआ। उन्होंने कार के भीतर देखा तो पता चला कि एक शख्स का शव पॉलीथीन में बांधकर चादर में लिपटा हुआ है।
सूचना मिलते ही पुलिस ने जब शव का मुआयना किया तो पता चला कि उसकी गला रेतकर हत्या की गई है। शरीर पर भी चोट के निशान हैं। तलाशी करने पर पता चला कि मृतक की शिनाख्त लखनऊ के थाना बख्शी का तालाब क्षेत्र निवासी 40 वर्षीय जगतपाल के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस का कहना है कि जिस सफारी कार से शव मिला है, वो लखनऊ में पिंकी नाम से पंजीकृत है। आरोपियों का सुराग लगाकर जल्द इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS