यूपी की राजधानी के बाद वाराणसी में होगा लुलु मॉल, UAE में रहने वाले Lulu Group के मालिक का बिजनेस जानकर हैरान रह जाएंगे आप

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने रविवार को एशिया के सबसे बड़े 'लुलु मॉल' (Lulu Mall) का उद्घाटन किया है। खास बात है कि लखनऊ के बाद वाराणसी (Varanasio) में भी ऐसा ही मॉल तैयार किया जा रहा है। लुलु समूह (Lulu Group) के मालिक का नाम एमए यूसुफ अली (M A Yusuf Ali) है। वे यूएई (UAE) में रहते हैं और सबसे अमीर भारतीय एनआरआई (NRI) हैं। यही नहीं, लुलु समुह लखनऊ से पहले तीन मॉल भारत में बनवा चुका है और आगे भी अन्य परियोजनाओं पर काम कर रहा है। आइये लुलु समुह के मालिक यूसुफ अली के बारे में यहां जानिये...
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूएई स्थित लुलु ग्रुप के मालिक एमए यूसूफ अली का जन्म 15 नवंबर 1955 को केरल के त्रिशूर जिले में हुआ था। युसुफ अली 1973 में अबू धाबी चले गए थे। उन्होंने वर्ष 2000 में लुलु हाइपरमार्केट की स्थापना की। अब उनकी गिनती वहां के टॉप व्यापारियों में होती है। उनके ग्रुप का सालाना टर्नओवर 8 अरब डॉलर का है। उनके समूह के लिए काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या 57 हजार से अधिक है। उनका ग्रुप वर्तमान में पश्चिमी एशिया, अमेरिका और यूरोप के 22 देशों में कारोबार का संचालन कर रहा है। यूसुफ अली भारतीय एनआरआई में सबसे अमीर हैं।
फोर्ब्स की ओर से हाल में धनी अरबपतियों की सूची जारी की गई थी। मलयालियों की बात की जाए तो आठ मलयाली इस सूची में शामिल थे और इसमें एमए यूसुफ अली सबसे टॉप पर रहे। वे सबसे अमीर अरबपतियों की सूची में 490वें स्थान पर हैं। उनकी कुल संपत्ति 5.4 अरब डॉलर है।
यूएई में है मुख्यालय
लुलु समूह का मुख्यालय यूएई में है। इस समूह ने कोच्चि, बैंगलोर और तिरुवनंतपुरम के बाद लखनऊ में सुपरमार्केट खोला है। यूसुफ अली 2018 में सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले थे और लुलु लखनऊ का विवरण प्रस्तुत किया। सीएम योगी ने यूसुफ अली को काम शुरू करने और राज्य सरकार की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिया था। रविवार को जब लुलु मॉल का उद्घाटन हुआ तो इसके लिए मीडिया से बातचीत के दौरान यूसुफ अली ने सीएम योगी आदित्यनाथ का विशेष आभार जताया। साथ ही वाराणसी में भी मॉल के निर्माण की बात कही।

लखनऊ मॉल एशिया का बड़ा मॉल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लखनऊ मॉल को एशिया का सबसे बड़ा मॉल बताया जा रहा है। इस पर 2000 करोड़ रुपये की लागत आई है। यह मॉल गोल्फ सिटी के अमर शहीद पथ पर है। इसका क्षेत्रफल 22 लाख वर्ग फुट है। इस मॉल के अंदर 15 बेहतरीन रेस्टोरेंट्स और 25 ब्रांड आउटलेट्स के साथ एक बड़ा फूड कोर्ट भी है। साल के अंत तक मॉल के अंदर 11 स्क्रीन वाला PVR सुपरप्लेक्स लॉन्च कर दिया जाएगा। मॉल में मल्टी लेवर पार्किंग है, जहां तीन हजार से ज्यादा वाहन पार्क किए जा सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS