कोविड-19 स्टेट कंट्रोल रूम में करने लगे लुंगी डांस, इस 'स्टेप' से मचा हड़कंप...

लखनऊ में स्वास्थ्य महानिदेशालय के भवन में स्थित स्टेट कोविड कंट्रोल रूम में कर्मचारियों ने लुंगी डांस किया। वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने डांस करने वाले पांच कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया और सेवा प्रदाता कंपनी को चेतावनी दी कि अगर भविष्य में ऐसी घटना सामने आई तो और सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य निदेशालय के चौथे तल पर स्टेट कोविड कंट्रोल रूम स्थापित किया गया था। कंट्रोल रूम पर तैनात कर्मचारियों की ड्यूटी है कि वह कोरोना के संबंध में प्रदेश भर से आने वाली कॉल्स को सुनकर लोगों का मार्गदर्शन और सहायता करें। पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य विभाग को शिकायत मिल रही थी कि कोविड कंट्रोल रूम में कॉल्स को या तो उठाया नहीं जाता या तो बेहद अभद्रता के साथ बात की जाती है।
अभी इन शिकायतों की जांच चल ही रही थी कि इस बीच स्वास्थ्य अधिकारियों के सामने ऐसा वीडियो आ गया, जिसमें कोविड 19 कंट्रोल रूम के कर्मचारी लुंगी डांस गाने पर झूमते दिखाई दिए। वीडियो सामने आते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। अधिकारियों की ओर से तुरंत ही सेवा प्रदाता कंपनी को नोटिस जारी किया गया, जिसके बाद सुपरवाइजर समेत पांच कर्मचारियों की पहचान कर उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया। ऐसी घटना दोबारा न हो, इसके लिए सेवा प्रदाता कंपनी से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS