UP: माफिया खान मुबारक की Hardoi जेल में मौत, बोतल डॉन के नाम से था मशहूर

UP: माफिया खान मुबारक की Hardoi जेल में मौत, बोतल डॉन के नाम से था मशहूर
X
यूपी (UP) के हरदोई (Hardoi) जेल में बंद माफिया खान मुबारक (Khan Mubarak) की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। घटना के बाद जेल और उसके आसपास बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। जानें पूरी खबर...

Death of Khan Mubarak: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हरदोई (Hardoi) जेल में बंद माफिया खान मुबारक की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। कुख्यात बदमाश खान मुबारक लंबे समय से हरदोई की जेल में बंद था। तबीयत खराब होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद जेल और उसके आसपास बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

44 मुकदमे थे दर्ज

माफिया खान मुबारक पर यूपी के कई जिलों के थानों में हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, वसूली और गैंगस्टर समेत तमाम संगीन धाराओं में 44 मुकदमे दर्ज थे। सबसे चर्चित मामला यह था कि क्रिकेट मैच के दौरान अंपायर द्वारा उसे आउट करार देने पर उसे गोली मार दी थी। बता दें कि वर्ष 2012 में महाराजगंज (Maharajganj) जिले के टांडा तहसील के बहुचर्चित भट्ठा व्यवसायी और ट्रांसपोर्टर की हत्या कर पहली बार खान मुबारक चर्चा में आया था। माफिया मुबारक खान ने पूर्वांचल (Purvanchal) के कई बदमाशों के साथ मिलकर रंगदारी वसूली। इसके बाद साल 2017 में जब योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सरकार आई, तो उस पर यूपी पुलिस (UP Police) ने शिकंजा कसना शुरू किया। खान मुबारक को उसके भाई खान जफर के साथ जेल में डाला दिया गया।

छोटा राजन गैंग का शूटर था खान मुबारक

माफिया खान मुबारक को बोतल डॉन के नाम से भी जाना जाता था। इसके बारे में एक किस्सा मशहूर है। मुबारक ने एक कारोबारी को कोड़े से जमकर पीटा। फिर उसके सिर पर बोतल रखकर निशाना साधा था और इसका एक वीडियो भी जारी किया था। तभी से इसका नाम बोतल डॉन भी पड़ गया। इसके बाद से इलाके में इसकी दहशत कायम हो गई। इसके बाद खान मुबारक का लंबे समय तक रंगदारी और वसूली का खेल बदस्तूर जारी रहा। खान मुबारक करीब 10 साल पहले यूपी पुलिस से अपनी जान का खतरा बताते हुए अयोध्या जेल से धमकी भरा वीडियो जारी किया था। इससे पुलिस महकमे पर भी सवाल उठने लगे थे। मुंबई के 2006 के काला घोड़ा केस से खान मुबारक चर्चा में आया था। 2007 में कैश वैन लूटकर भी वो सुर्खियों में था। इसे छोटा राजन गैंग का शार्प शूटर भी बताया जाता था।

Also read: Sanjeev Murder Case: गैंगस्टर संजीव जीवा की पत्नी ने खटखटाया SC का दरवाजा, कोर्ट से की ये मांग

महाराजगंज से हरदोई लाया गया था पिछले साल

डीएम मंगला प्रताप सिंह (DM Mangla Pratap Singh) ने खान मुबारक की मौत को स्वाभाविक मौत बताते हुए कहा कि जब उसकी हालत बिगड़ने की सूचना मिली, तो जेल में इलाज के बाद उसे अस्पताल भेजा गया। दो दिनों पहले उसे निमोनिया हो गया था और उसका इलाज चल रहा है। उसको डिहाइड्रेशन की परेशानी भी थी। जून 2022 में ही उसे महाराजगंज से हरदोई लाया गया था।

Also read: Atique की मौत के बाद भी नहीं थम रहा उसके गुर्गों का आतंक, चकिया में रंगदारों का धांय-धांय

Tags

Next Story