Up News: यूपी में अवैध खनन माफियाओं के हौसले बुलंद, कार्रवाई के बावजूद भी खुदाई जारी, 93 लोग गिरफ्तार

Up News: यूपी में अवैध खनन माफियाओं के हौसले बुलंद, कार्रवाई के बावजूद भी खुदाई जारी, 93 लोग गिरफ्तार
X
यूपी में अवैध खनन माफियाओं पर कार्रवाई होने के बाद भी खनन माफिया रुकने के नाम नहीं ले रहे हैं। 150 से अधिक अवैध खनन माफियाओं पर एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं, 93 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। निदेशालय द्वारा अवैध खनन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।

Up News: यूपी में अवैध खनन माफियाओं पर कार्रवाई होने के बाद भी वो रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला आगरा और इटावा से सामना आया है, जहां 150 से अधिक खनन माफियाओं पर एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं, 93 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। निदेशालय द्वारा अवैध खनन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।

इस मामले पर खनन निदेशक डॉ. रोशन जैकब ने रविवार को कहा कि आगरा और इटावा में जांच के बाद अगस्त 2022 से लेकर फरवरी 2023 तक खनन अधिनियम और आईपीसी की अन्य धाराओं के तहत 147 लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई है। इसके साथ ही तीन प्रकरण में गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियोगों को पंजीकृत किया गया है। साथ ही खनन निदेशक ने बताया कि स्वचालित गेट के पास भी 25,982 वाहनों की जांच की गई है, जिसमें 1642 वाहनों के खिलाफ नोटिस जारी कर 1.33 करोड़ रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है।

खनन निदेशक की कार्रवाई से मची अफरा-तफरी

इसके साथ ही बुंदेलखंड के हमीरपुर एवं जालौन में भी जांच दल के द्वारा 22 खनन पट्टा में हो रहे खनन की जांच की गई। साथ ही हमीरपुर में भी जांच की गई। उप खनिज बालू, मोरम का अवैध खनन पाया गया है। इस मामले पर डीएम ने निर्देश दिया है कि खनन के अवैध वसूली पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अवैध खनन की पुष्टि होने पर पट्टा धारकों को 8 से 10 करोड़ तक का जुर्माना चुकाना पड़ सकता है। हमीरपुर में वर्ष 2022-23 में फरवरी तक 1444 अवैध वाहन पकड़े गए हैं।

Tags

Next Story