अयोध्या में लता दीदी के लिए हो रहा हवन, जगद्गुरु परमहंस आचार्य महाराज ने पीएम मोदी से किया यह अनुरोध

अयोध्या में लता दीदी के लिए हो रहा हवन, जगद्गुरु परमहंस आचार्य महाराज ने पीएम मोदी से किया यह अनुरोध
X
फिल्म जगत की महान गायिका लता मंगेशकर आठ जनवरी से कोरोना पॉजीटिव होने के चलते अस्पताल में भर्ती हैं। परिवार ने जारी किया स्टेटमेंट।

फिल्म जगत की महान गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) कोरोना पॉजीटिव (Corona Positive) के साथ ही निमोनिया हो जाने के बाद उनकी हालत नाजुक बनी है। वे आठ जनवरी से अस्पताल में उपचाराधीन हैं। केवल देश नहीं, बल्कि दुनियाभर के उनके फैंस भी लता दीदी के बेहतर स्वास्थ्य के लिए मन्नतें मांग रहे हैं। 92 वर्षीय लता जी की उम्र और सेहत को देखते हुए आईसीयू में डॉक्टर्स की सख्त निगरानी के तहत रखा गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अयोध्या में साधुओं ने लता दीदी के बेहतर स्वास्थ्य के लिए महामृत्युंजय जाप किया है। इस दौरान जगद्गुरु परमहंस आचार्य महाराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से अनुरोध भी किया। उन्होंने कहा कहा, "हमने गायिका लता मंगेशकर के बेहतर स्वास्थ्य के लिए 'महामृत्युंजय जाप' किया है। मैं पीएम मोदी से उनसे मिलने का अनुरोध करूंगा।"

लता जी की तबीयत में सुधार

लता दीदी के परिवार की ओर से स्टेटमेंट जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि लता जी की सेहत में सुधार देखने को मिला है। हालांकि अभी भी ICU में हैं। बयान में बताया गया कि डॉक्टर प्रतीत समदानी की टीम की देखरेख में लता दीदी का इलाज चल रहा है। उनकी सेहत पर रोज अपडेट दे पाना मुमकिन नहीं है। परिवार की ओर से स्पष्ट किया गया कि यह पूरी तरह से फैमिली की प्राइवसी का मामला है। हम लोगों से रिक्वेस्ट करते हैं कि मामले की गंभीरता को समझने की कोशिश करें। अफवाहें फैलाने से बचें और लता जी की अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना करें। आप लोगों के सहयोग के लिए हम शुक्रगुजार हैं।

Tags

Next Story