Maharajganj Murder: महराजगंज में बदमाशों ने बेटी को तेजधार हथियारों से काट डाला, मां की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने मंगलवार को उच्च स्तरीय बैठक (High Level Meeting) करके बाल एवं महिला विरोधी अपराधों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे, लेकिन देर रात को ही महराजगंज (Maharajganj) में बदमाशों ने मां-बेटी पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में बेटी की मौत (Daughter Dies On Spot) हो गई, जबकि गंभीर रूप से जख्मी मां ने नदी में कूद गई। घायल महिला का गोरखपुर मेडिकल कॉलेज (Gorakhpur Medical College) में इलाज चल रहा है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वारदात महराजगंज के रुदलापुर गांव की है। यहां की रहने वाली 17 वर्षीय काजल मद्धेशिया को किसी ने देर रात फोन करके गांव के बाहर नहर के पास मिलने के लिए बुलाया था। काजल अपनी मां पिंकी (35) के साथ उससे मिलने गई थी। इस दौरान बदमाशों ने दोनों पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। हमले से बचने के लिए मां पिंकी ने नहर में छलांग लगा दी, जबकि घायल काजल भी दौड़ने लगी। पिंकी की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने उसे बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस जब मौके पर पहुंची तो घटनास्थल से कुछ दूर ही काजल का शव मिला। पुलिस ने घायल काजल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। उनकी हालत गंभीर बनी है। पुलिस ने काजल के भाई-बहनों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उन्हें मामले कि कोई जानकारी नहीं थी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। साथ ही केस दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए जांच शुरू कर दी है।
सीएम योगी ने कल दिए थे निर्देश
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को उच्च स्तरीय बैठक की थी। इसमें कोविड और लंपी वायरस के साथ ही महिला एवं बाल विरोधी अपराध के खिलाफ कार्रवाई की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि महिला एवं बाल विरोधी अपराध बेहद गंभीर है। बच्चे और महिलाओं के विरोध अपराध करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो ताकि आगे से कोई भी ऐसा करने से पहले कई बार सोचे। उन्होंने डीएम और एसपी को लगातार ऐसे मामलों की समीक्षा करने के भी निर्देश दिए। बावजूद इसके महाराजगंज की वारदात दर्शाती है कि बाल एवं महिला विरोधी अपराध के खिलाफ शिकंजा कसने में योगी सरकार की पुलिस को और ज्यादा कड़े प्रयास करने होंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS