मुरादाबाद में खाना लेकर पहुंची पत्नी का पति ने किया कत्ल, फिर गड्डा खोदकर गाड़ दिया शव, इस गलती से पकड़ा गया

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक व्यक्ति ने अवैध संबंध के शक में अपनी पत्नी की निर्ममता से हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने शव को गड्डा खोदकर जमीन में दबा दिया। करीब एक माह बाद छोटी सी गलती से इस वारदात का खुलासा हो गया। आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में है। उसकी निशानदेही पर महिला का शव भी बरामद किया जा चुका है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मूल रूप से संभल के कमालपुर गांव निवासी काले अपनी पत्नी पूजा और दो बच्चों के साथ निधि गांव के रहने वाले ऋषिपाल सिंह के घर पर रहता था। वो ऋषिपाल सिंह के घर और खेती का काम देखता था। 19 मई को अचानक काले की पत्नी पूजा संदिग्ध हालात में लापता हो गई। ऋषिपाल ने जब यह नोटिस किया तो उसने कारण पूछा। इस पर काले ने उन्हें बताया कि उसकी पत्नी का आगरा के एक युवक से अवैध संबंध थे और उसी युवक के साथ वह भाग गई है। ऋषिपाल ने जब थाने में शिकायत देने की बात कही तो काले ने यह कहकर जाने से मना कर दिया कि इससे उसकी बदनामी हो जाएगी और वो अब अपनी पत्नी के साथ नहीं रह पाएगा।
पुलिस के मुताबिक ऋषिपाल सिंह को यह बात अटपटी लगी, लेकिन वो दोनों पति-पत्नी के बीच आए दिन होने वाले झगड़ों से अच्छी तरह वाकिफ थे। उन्हें लगा कि शायद पति की रोजाना गालीगलौच से तंग आकर ही उसकी पत्नी कहीं चली गई है। मामले का खुलासा तब हुआ, जब एक दिन ऋषिपाल ने काले को धमकी देते अपने कानों से सुन लिया। नशे की हालत में काले अपने बच्चों को धमकी दे रहा था कि अगर उन्होंने उसे तंग किया तो वो उनकी मां की तरह ही दोनों को मारकर जमीन में गाड़ देगा।
ऋषिपाल ने इसके बाद काले पर नजर रखनी शुरू कर दी। बीच-बीच में कई बार उससे उसकी पत्नी के संबंध में बात की। काले की बातों से ऋषिपाल को समझ आ गया था कि वो झूठ बोल रहा है और उसने अपनी पत्नी की सच में हत्या कर दी है। इस पर ऋषिपाल ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने काले को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह शुरू में बरगलाने का प्रयास करता रहा, लेकिन जब उसके सामने उसके ही विरोधाभाषी बयानों को रखकर सख्ती से पूछताछ की गई तो वह टूट गया। काले ने केवल अपना जुर्म ही कबूल नहीं किया, बल्कि उसकी निशानदेही पर उसकी पत्नी के शव को भी बरामद कर लिया गया।
खाना देने गई थी पत्नी, मार डाला
काले ने बताया कि 19 जून को रोजाना की तरह पूजा उसके लिए खाना लेकर खेतों में आई थी। उसने पहले से सोच रखा था कि आज उसकी हत्या कर देगा। वह उसे बहाने से खेत के अंदर ले गया और गला दबाकर मार डाला। इसके बाद पहले से खोदे गड्डे में उसका शव गाड़ दिया। पूछताछ में पता चला कि काले को शक था कि उसकी पत्नी का किसी युवक से अवैध संबंध चल रहा है। हालांकि पुलिस को अभी तक की जांच में ऐसी कोई बात नहीं मिली है। संबंधित पुलिस का कहना है कि आरोपी काले को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी पत्नी के शव का पोस्टमार्टम कराकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS