उन्नाव में बेटे को गोद में लेकर चलती ट्रेन के आगे खड़ा हो गया शख्स, जानिये फिर क्या हुआ

उन्नाव में बेटे को गोद में लेकर चलती ट्रेन के आगे खड़ा हो गया शख्स, जानिये फिर क्या हुआ
X
उन्नाव के गंजमुरादाबाद गांव के पास कानपुर-बालामऊ पैसेंजर के सामने एक शख्स खड़ा हो गया। उसकी गोद में मासूम बच्चा था। दोनों को देखकर लोको पायलट के होश उड़ गए। ब्रेक लगानी चाही, लेकिन...

उत्तर प्रदेश के उन्नाव (Unnao) में दिल को सन्न कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक पिता ने अपने मासूम बेटे को गोद में लिया और सामने से आ रही पैसेंजर ट्रेन (Passenger Train) के सामने खड़ा हो गया। लोको पायलट (Loco Pilot) ने बार-बार हॉर्न बजाया, लेकिन वो ट्रैक से नहीं हटा। इस दौरान लोको पायलट ने ट्रेन के ब्रेक भी लगा दिए। गनीगत यह रही कि शख्स तक पहुंचने से पहले ही ट्रेन के पहिये थम गए। पूरा मामला जब रेलवे स्टाफ (Railway Staff) और अन्य यात्रियों को पता चला तो सब हैरान रह गए।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शख्स ने बताया कि उसके बेटे को सभी ने आवाज दी, लेकिन वो कोई भी रिएक्शन नहीं दे रहा था। ऐसे में सभी को लगा कि उसे सुनने में दिक्कत है। किसी ने कहा कि अगर तेज आवाज उसके कानों में जाए तो उसके बहरेपन की समस्या दूर हो सकती है। यही सोचकर वो गंजमुरादाबाद गांव के पास कानपुर-बालामऊ पैसेंजर के सामने खड़ा हो गया।

लोको पायलट और अन्य लोगों ने समझाया कि ट्रेन लेट हो चुकी है और अब रास्ता छोड़ दो। इस पर शख्स बार-बार मांग करता रहा कि दो से तीन बार हॉर्न बजाकर दिखाओ, तभी ट्रैक से हटेगा। उसकी जिद्द देखते ही लोको पायलट ने तीन-चार बार तेज हॉर्न बजाया, जिसके बाद यह शख्स ट्रैक से हट गया। यह पूरी घटना यात्रियों के लिए कौतुहल का विषय बनी रही। यात्रियों ने कहा कि अगर लोको पायलट समय रहते ब्रेक नहीं लगाता तो शायद दोनों की जान भी जा सकती थी। उधर, उस पिता को उम्मीद है कि अब उसके बेटे के बहरापन की दिक्कत दूर हो जाएगी।

Tags

Next Story