UP NEWS: टूटी शादी का बदला लेने के लिए युवक ने घर में घूसकर युवती पर फेंका तेजा, हालत गंभीर

UP News: अयोध्या जनपद के हैदरगंज थाना क्षेत्र में एक युवती पर घर में घुसकर तेजाब फेंकने का मामला सामने आया है। युवती की हालत गंभीर हैं, जिसके चलते उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी का नाम करन शर्मा बताया जा रहा है।
टूटी शादी तो फेंका तेजाब
यह वारदात हैदरगंज थाना क्षेत्र के शीला का पुरवा गांव में बीती रात लगभग 1 बजे की है। ग्रेजुएशन कर रही छात्रा अंकिता उस समय अपने घर में खिड़की के पास में सो रही थी। उसी समय आरोपी युवक करन शर्मा वहां आता है और खिड़की से युवती के चेहरे पर तेजाब फेंक देता है। पीड़िता अंकिता चार बहनों बाद दो भाइयों में सबसे छोटी है, लगभग 6 माह पहले उसकी शादी पूराकलंदर थाना क्षेत्र स्थित राजा का नौवा गांव का करन शर्मा के साथ तय हुई थी और 28 नवंबर 2023 को शादी की डेट भी फाइनल हो गई थी। बाद में युवती के घर वालों को करन शर्मा की कुछ बुरी आदतों का पता चला जिसके कारण उन्होंने शादी कैंसिल कर दी। इसी बात से नाराज होकर आरोपी युवक ने बदला लेने के लिए अंकिता के घर रात्रि में गया और सो रही अंकिता पर तेजाब फेंक दिया।
जल्द से जल्द दिलाएंगे न्याय- पुलिस महानिरीक्षक
अयोध्या रेंज के महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि करन शर्मा पीड़िता और उसके परिवार को जानता था और इनायत नगर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत एक इलाके में रहता था। वह इस बात से नाराज था कि महिला के साथ उसकी शादी टूट गई थी। ऐसा क्यों हुआ इसका कारण नहीं बताया गया। आगे उन्होंने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस ने पहुंचकर पीड़िता को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां बेहतर इलाज के लिए उसे लखनऊ भेजा गया है। आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आईजी ने कहा कि हम दो दिनों में अदालत में आरोप पत्र दाखिल करेंगे और 15 से 20 दिनों के भीतर हम दोषियों को सजा दिलाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS