Monsoon Rain In UP : गोरखपुर से वाराणसी तक बरस रहे बादल, इन जिलों में भी अगले तीन से चार घंटे में होगी मुसलाधार बारिश

Monsoon Rain In UP : गोरखपुर से वाराणसी तक बरस रहे बादल, इन जिलों में भी अगले तीन से चार घंटे में होगी मुसलाधार बारिश
X
उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल और पश्चिमी हिस्से में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। कई जिलों में अभी भी बारिश जारी है।

बंगाल की खाड़ी से सक्रिय होकर तेजी से आगे बढ़े मानसून के चलते उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है। गोरखपुर से लेकर वाराणसी तक बारिश का सिलसिला जारी है। मानसून की इस बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दिलाई है, वहीं कई जगह जलभराव होने से उन्हें दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए अलर्ट भी जारी किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल और पश्चिमी हिस्से की तरफ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर से सहारनपुर तक के कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने मध्य यूपी और पश्चिमी यूपी के जिलों में भी बारिश की संभावना जताई है।

मौसम विभाग की ओर से सुबह साढ़े आठ बजे जारी पूर्वानुमान के तहत कहा गया है कि अगले दो घंटों के दौरान गंगोह, देवबंद, देबाई, अनूपशहर, पहासू और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी।

इसी प्रकार पश्चिम उत्तर प्रदेश की बात करें तो बुलंदशहर, गाजियाबाद, हापुड़, अलीगढ़, बागपत, मेरठ, सहारनपुर और नोएडा में तेज बारिश की संभावना जताई गई है। कानपुर, जालौन, झांसी, हमीरपुर आदि में तेज हवाएं भी चलेंगी।

Tags

Next Story