Monsoon Rain In UP : गोरखपुर से वाराणसी तक बरस रहे बादल, इन जिलों में भी अगले तीन से चार घंटे में होगी मुसलाधार बारिश

बंगाल की खाड़ी से सक्रिय होकर तेजी से आगे बढ़े मानसून के चलते उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है। गोरखपुर से लेकर वाराणसी तक बारिश का सिलसिला जारी है। मानसून की इस बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दिलाई है, वहीं कई जगह जलभराव होने से उन्हें दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए अलर्ट भी जारी किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल और पश्चिमी हिस्से की तरफ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर से सहारनपुर तक के कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने मध्य यूपी और पश्चिमी यूपी के जिलों में भी बारिश की संभावना जताई है।
उत्तर प्रदेश: मेरठ में भारी बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव हो गया है। pic.twitter.com/w8GOM4neG5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 17, 2021
मौसम विभाग की ओर से सुबह साढ़े आठ बजे जारी पूर्वानुमान के तहत कहा गया है कि अगले दो घंटों के दौरान गंगोह, देवबंद, देबाई, अनूपशहर, पहासू और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी।
#WATCH | Varanasi receives rainfall this morning, bringing respite from the heat.
— ANI UP (@ANINewsUP) June 17, 2021
As per India Meteorological Department (IMD), Varanasi will experience 'Generally cloudy sky with one or two spells of rain or thundershowers' today. pic.twitter.com/MXH8gaXBEl
इसी प्रकार पश्चिम उत्तर प्रदेश की बात करें तो बुलंदशहर, गाजियाबाद, हापुड़, अलीगढ़, बागपत, मेरठ, सहारनपुर और नोएडा में तेज बारिश की संभावना जताई गई है। कानपुर, जालौन, झांसी, हमीरपुर आदि में तेज हवाएं भी चलेंगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS