बागपत में शहीद जवान की पत्नी चार दिन से लापता, ग्रामीण कर रहे प्रदर्शन, पुलिस ड्रोन की मदद से कर रही तलाश

उत्तर प्रदेश के बागपत के बड़ौत से शहीद जवान की पत्नी चार दिन पहले संदिग्ध हालात में लापता हो गई। परिजनों और ग्रामीणों ने काफी जगह तलाश की, लेकिन उनका कहीं कोई सुराग नहीं लगा। परिजनों ने पुलिस को भी मामले की शिकायत दी। पुलिस भी अभी तक उन्हें तलाशने में नाकाम रही है। शहीद के जवान की पत्नी को अब ड्रोन की मदद से तलाशा जा रहा है। उधर, ग्रामीणों का एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन जारी है और मांग कर रहे हैं कि शहीद की पत्नी का जल्द से जल्द सुराग लगाया जा सके।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिजरौल निवासी विक्की तोमर ने बताया कि उसकी बहन बेबी ने कुछ लोगों को उधार पर रुपये दिए थे। रुपये वापस लेने के लिए वो मंगलवार सुबह घर से निकली थी, लेकिन घर नहीं लौटी। उन्होंने फोन करने का प्रयास किया, लेकिन बातचीत नहीं हो सकी। परिजनों और ग्रामीणों ने बेबी की तलाश की, लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला। इस पर परिजनों ने पुलिस को मामले की सूचना दे दी। पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू।
इस दौरान गांव के पास तालाब में भी सर्च अभियान चलाया। करीब चार दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी तक बेबी के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है। एसपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि हम चाहते हैं कि पुलिस जल्द से जल्द बेबी को सकुशल बरामद करे। ग्रामीणों ने बताया कि बेबी ने जिन लोगों को रुपये उधार पर दिए थे, वो दूसरे संप्रदाय से है। उन्होंने आशंका जताई कि बेबी के साथ कोई भी अनहोनी हो सकती है। पुलिस को तेजी से उसकी तलाश करनी चाहिए। ऐसा नहीं हुआ तो उनका प्रदर्शन बढ़ता जाएगा।
बेबी के पति ने 16 साल पहले दी थी शहादत
बेबी के पति धर्मेंद्र सैनिक थे। करीब 16 साल पहले असम में पोस्टिंग के दौरान नक्सलियों ने सैनिकों पर हमला कर दिया। इसमें धर्मेंद्र भी शहीद हो गए। अपने पति की शहादत के बाद से बेबी अपने मायके के घर ही आ गई थी। उसके अचानक लापता होने से परिजनों को आशंका है कि उसके साथ वारदात की गई है। इस संबंध में जांच अधिकारी युवराज सिंह ने बताया कि पुलिस टीम लापता महिला की तलाश में जुटी है। ड्रोन की मदद से भी उसे तलाश करने का काम किया, लेकिन अभी सफलता नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि पुलिस की कई टीमें महिला की बरामदी के प्रयास में जुटी है। उन्हें जल्द बरामद कर लिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS