औरैया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगी भीषण आग, फायर सिलेंडर नहीं चले, CMO बोलीं- जांच कराएंगे

औरैया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगी भीषण आग, फायर सिलेंडर नहीं चले, CMO बोलीं- जांच कराएंगे
X
उत्तर प्रदेश के औरैया के दिबियापुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भीषण आग लग गई। आग देखकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। रेस्क्यू टीमें मौके पर तैनात हैं।

उत्तर प्रदेश के औरैया के दिबियापुर कस्बा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बने कक्ष में आज शनिवार शाम अचानक भीषण आग लग गई। आग लगते ही सीएचसी में मौजूद स्टाफ और मरीजों के बीच अफरातफरी मच गई। हादसे की सूचना पाते ही रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंच गईं। आनन-फानन में मरीजों को सीएचसी से बाहर निकालकर रेफर कर दिया। अभी तक हादसे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट होने के चलते यह हादसा हुआ होगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार की शाम करीब पांच बजे सीएचसी दिबियापुर में अचानक आग लग गई। आग देखकर सीएचसी में रखे फायर सिलेंडरों को चलाने का प्रयास किया, लेकिन एक भी सिलेंडर नहीं चला। आग इतनी तेजी से भड़कने लगी कि सीएचसी में तैनात डॉक्टर और अन्य स्टाफ के साथ ही मरीजों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने भी जब सीएचसी में आग लगी देखी तो मरीजों की मदद के लिए दौड़ पड़े। साथ ही, पुलिस और जिला प्रशासन के साथ दमकल विभाग को भी सूचना दे दी गई।

सूचना पाते ही तमाम रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने सीएचसी की खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए ताकि धुआं बाहर निकल सके। इसके बाद दमकल ने आग बुझाने का कार्य शुरू कर दिया। अभी तक आग पर पूरी तरह नियंत्रण नहीं पाया है। एक अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया लग रहा है कि यह हादसा शार्ट सर्किट के कारण हुआ है। आग बुझाने के बाद जांच की जाएगी ताकि आग लगने का वास्तविक कारण पता चल सके।

सीएमओ बोलीं- यह हादसा हमारे लिए सबक

मीडिया ने जब सीएमओ डॉक्टर अर्चना श्रीवास्तव से सीएचसी में फायर सिलेंडर न चलने पर बात की तो उन्होंने कहा कि यह हादसा सबक है। गनीमत रही कि इस हादसे में जनहानि नहीं हुई। फायर सिलेंडर ठीक कराए जाएंगे ताकि दोबारा से ऐसी स्थिति न बने। मामले की जांच कराएंगे।

Tags

Next Story