UP: कुशीनगर जिले में एक घर में लगी आग, महिला समेत 6 लोगों की जिंदा जलने से मौत

यूपी के कुशीनगर जिले (Kushinagar) से एक बड़े हादसे की जानकारी सामने आई है। यहां पर एक घर में अचानक आग (Fire) लग गई, जिसमें एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मरने वालों में 5 बच्चे और एक महिला हैं। आग लगने की यह घटना बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात को हुई है। इसके बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। हालांकि, इस घर में आग लगने के क्या कारण थे, इसकी जांच में पुलिस अधिकारियों की टीम लग गई है।
बता दें कि यह घटना कुशीनगर जिले (Kushinagar District) के रामकोला थाना इलाके के उर्दहा बापू नगर की है। इसमें यह बताया जा रहा है कि रात के समय परिवार घर में चैन की नींद सो रहा था, उसी समय अचानक से आग (Fire) लग गई और आग धीरे-धीरे इतनी बढ़ गई कि इसने सबको अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद चारो तरफ चीख-पुकार मच गई और लोग अंदर से मदद की गुहार लगाने लगे। इसके बाद स्थानीय लोग मदद के लिए पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे लेकिन आग इतनी भीषण हो चुकी थी कि उसमें से परिवार बाहर निकलने में असफल रहा।
Also Read: Ghaziabad Fire: लोनी में टेंट की दुकान में लगी आग, दम घुटने से दो महिलाओं की मौत
पुलिस जांच में जुटी
वहीं, इस घटना की जानकारी दमकल विभाग (Fire Brigade) और पुलिस अधिकारियों को दी गई लेकिन पूरे परिवार को बचाने में सफल नहीं हो सके। घटना में महिला समेत 6 लोगों की मौत हो गई, जिसमें पांच मासूम बच्चे शामिल थे। पुलिस के आला अधिकारों के द्वारा घटनास्थल का जायजा लिया गया। आखिर घर में आग (Fire) लगने के क्या कारण थे, इसकी जानकारी जुटाने में पुलिस (Police) लगी हुई है। इस मामले में पुलिस के द्वारा स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाद इलाके में मातम छा गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS