वाराणसी के साड़ी कारखाने में लगी भीषण आग, मालिक बाप-बेटे समेत चार की मौत, CM योगी ने जताया दुख

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी (Varanasi) में आज गुरुवार को आग की बड़ी घटना (Big Fire Incident) सामने आई है। यहां अशफाक नगर (Ashfaq Nagar) में एक साड़ी कारखाना (Saree Factory) में आग लगने से चार लोगों की झुलसकर मौत (Four People Death) हो गई। पड़ोसियों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया। सूचना मिलते ही पुलिस (Varanasi Police) मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लेने के बाद शवों को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया गया है। प्रथम दृष्टया आग लगने की प्रमुख वजह शार्ट सर्किट (Short Circuit) बताई जा रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने इस घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की मुआवजा राशि (Compensation) का ऐलान किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अशफाक नगर में एक संकरी गली में साड़ी फिनिशिंग का काम होता है। यहां पर कर्मचारी खाना बना रहे थे कि इस दौरान शार्ट सर्किट हो गया, जिससे आग लग गई। 12 X10 फुट के कमरे में साड़ी, फोम, फिनिशिंग सामग्री रखी थी, जिससे आग तेजी से भड़की और कर्मचारियों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला।
साड़ी फिनिशिंग जिस कमरे में किया जा रहा था, वो संकरी गली में है। लोगों की चीख पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर आए और आग को बुझाने का प्रयास किया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन कमरे में मौजूद चार कर्मचारियों की मौत हो चुकी थी। मृतकों में मदनपुर के 45 वर्षीय आरिफ अहमद और उनका 22 वर्षीय बेटा मोहम्मद शाबान समेत दो अन्य कर्मचारी भी शामिल हैं। यह सभी बिहार के रहने वाले थे। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा का कहना है कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तीन कर्मचारी झुलसे हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सीएम योगी ने जताया दुख
इस साड़ी कारखाना संकरी गली में होने की वजह से कई अन्य घर भी आग की चपेट में आ सकते थे। हालांकि लोगों की मदद से वक्त रहते ही इस आग पर काबू पा लिया गया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आग में मारे गए लोगों पर दुख जताया है और मृतकों के परिवारों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा राशि देने का ऐलान किया है। उधर, कई खबरों में यह भी बताया जा रहा है कि आग खाना लगाते समय निकली चिंगारी के कारण भड़की है, वहीं कई रिपोर्ट में गैस सिलेंडर में ब्लास्ट होने को भी वजह बताया है। हालांकि अधिकारियों ने आग की वजह को शार्ट सर्किट ही बताया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS