मेरठ के मवाना में केमिकल फैक्टरी में लगी भीषण आग, 18 मजदूरों को सुरक्षित निकाला, देखें भयावह मंजर

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) जिले के मवाना में स्थित केमिकल फैक्ट्री (Chemical Factory) में आज भीषण आग (Fierce Fire) लग गई। आग इतनी तेजी से भड़की कि इस पर काबू पाने का कोई प्रयास नहीं कर सका। हालांकि 18 मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। बताया जा रहा है कि मेरठ के साथ हापुड़ (Hapur) से भी दमकल (Fire Brigade) की टीमें मौके पर पहुंची हैं और आग बुझाने के लिए प्रयासरत है। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट (Short Circuit) को माना जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिला मुख्यालय से करीब 24 किलोमीटर दूर कस्बा मवाना में महालक्ष्मी ग्रुप की केमिकल फैक्ट्री है। बुधवार को यहां पर रोजाना की तरह काम चल रहा था। इस दौरान फैक्ट्री के भीतर तेज धमाका हुआ और आग लग गई। धमाका सुनते ही कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।
फैक्ट्री के भीतर आग लगने से अफरातफरी मच गई। आग इतनी तेजी से भड़की की कोई भी उस पर काबू पाने में हिम्मत नहीं जुटा सका। फैक्ट्री का पूरा परिसर धुएं से भर गया। बताया जा रहा है कि यहां पर 18 कर्मचारी काम कर रहे थे, जिन्होंने एक दूसरे की मदद से बाहर निकाला। सूचना मिलते ही जिला पुलिस के साथ दमकल की टीमें मौके पर पहुंच गई।
#WATCH | Uttar Pradesh: A fire broke out in a chemical factory in Mawana, Meerut. Fire tenders are present at the spot. More details awaited. pic.twitter.com/0Plb2o99K3
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 27, 2022
आग इतनी भीषण थी कि कई दमकल गाड़ियां नापर्याप्त मिली। इस पर हापुड़ से भी दमकल की गाड़ियों को मौके पर बुला लिया गया है। दमकल विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि आग लगने की वजह शार्ट सर्किट माना जा रहा है। आग बुझाने के बाद जांच के उपरांत ही इस घटना का सही पता चल पाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS