मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, बस में घुसी तेज रफ्तार कार में सवार मां-बेटे समेत 5 की मौत

दीपावली (Diwali) के एक दिन बाद यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway) पर शुक्रवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया है। इस सड़क हादसे में बस चालक समेत पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि घायलों को इलाज के लिए पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही इस भीषण हादसे के बाद एक्सप्रेस-वे पर लंबा जाम लग गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह आगरा से नोएडा जा रही बस बेकाबू होकर डिवाइडर तोड़कर दूसरी तरफ घुस गई। इस दौरान सामने से आ रही एक फोर्ड एंडेवर कार (Ford Endeavor ) की बस से जोरदार टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि इस भीषण हादसे में एक महिला और कार सवार तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे में पठानकोट के रहने वाले बस ड्राइवर बलवंत सिंह की भी मौत हो गई।
वहीं हादसे में घायल एक शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे कि खबर मिलते ही पीआरवी 112 के अलावा थाना नौझील की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस (Uttar Pradesh) ने एक्सप्रेस-वे कर्मियों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बस खाली थी और उसमें सिर्फ ड्राइवर था। उन्होंने बताया चालक की आंख लगने की वजह से बस बेकाबू होकर नोएडा से आगरा की तरफ जा रही सड़क पर जा पहुंची और सामने से आ रही एक कार को टक्कर मार कर पलट गई। जिससे कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई है। वही पुलिस अब कार सवार मृतको की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS