'एक पार्टी के खिलाफ मुखर होकर दुश्मनी नहीं ले मोल मुसलमान', मौलाना बोले-बीजेपी का न करे विरोध

आजम खान समर्थकों की नाराजगी के बाद ऑल इंडिया तंजीम उलेमा ए इस्लाम (All India Tanzeem Ulema e Islam) के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी (Maulana Shahabuddin Rizvi) ने भी समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) के परिणाम से मुस्लिम मायूस हैं। मुसलमानों के भविष्य को लेकर सवाल खड़ा हुआ है, लेकिन डर और निराश होने की जरुरत नहीं हैं। भविष्य के लिए मुसलमानों से सबक लेते हुए नई रणनीति पर विचार करने की जरुरत बताई है।
उन्होंने यूपी के मुसलमानों को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) छोड़कर बीजेपी में शामिल होने की नसीहत दी है। उन्होंने यूपी (uttar pradesh) के मुसलमानों को बहुजन समाजवादी और सपा छोड़कर दूसरे विकल्पों पर विचार करने को यह बात कही हैं। मौलाना ने कहा कि भविष्य को लेकर आशावादी रहें और सकारात्मक दृष्टिकोण से देखना होगा। मुसलमानों को अपनी स्थिति पर विश्लेषण करना होगा। उन्होंने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP supremo Mayawati) कह चुकी है कि मुसलमानों ने हमें वोट नहीं दिया। जबकि सच में कहना चाहती हैं कि हम मुसलमानों की वजह से सीट पाने में सफल नहीं हुए हैं। समाजवादी पार्टी, जिसे मुसलमानों ने सामूहिक रूप से वोट दिया है। वह पार्टी भी सत्ता खो चुकी है। सपा ने अपनी सीटों में इजाफा तो किया, लेकिन सरकार बनाने लायक सीटें हासिल नहीं कर पाई।
मौलाना ने कहा कि अखिलेश यादव अपने ही समुदाय की वोट एकीकृत नहीं कर पाए हैं। इसके बावजूद भी मुस्लिम वोट सपा को मिला। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के समुदाय के लोगों का वोट न मिलने की वजह से यादव बह़ुल्य क्षेत्रों में बीजेपी (BJP) ने 43 सीटों पर जीत हासिल की है। मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि मुसलमानों को राजनीति में अपनी भागीदारी के लिए नए सिरे रणनीति तय करनी होगी। एक खास पार्टी के सहारे जीतने से उन्हें कुछ नहीं मिलेगा। मौलाना ने मुस्लिमों से कहा कि नए हालात और नए तकाज़े हैं। समाजवादी पार्टी के अलावा दूसरे विकल्पों पर विचार करना चाहिए और किसी भी पार्टी के खिलाफ मुखर होकर दुश्मनी मोल नहीं लेनी चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS