मौसम की जानकारी: यूपी में IMD ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट, अगले दो दिनों में चलेगी शीतलहर

आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश में ठंड बढ़ने की संभावना है। यह जानकारी मौसम विभाग (Meteorological Department) ने दी है। यानी आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) में ठंड और बढ़ने वाली है। मौसम विभाग (IMD) का अनुमान है कि उत्तराखंड (Uttarakhand) के पहाड़ी इलाकों में बढ़ती ठंड का असर उत्तर प्रदेश के कई शहरों में देखने को मिलेगी।
मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में एक और दो दिसंबर से शीत लहरों (cold waves) का चलना आरंभ होगा। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। मौसम विभाग ने दिसंबर के पहले सप्ताह में बारिश की संभावना भी जताई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक कानपुर मेरठ, आगरा, अलीगढ़, लखनऊ, वाराणसी और बुलंदशहर समेत कई इलाको में बारिश होने की संभावना है साथ ही इन इलाको में हवा की रफ़्तार 50-70 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।
वही राजधानी लखनऊ में मंगलवार को अधिकतम तापमान (maximum temperature) 26 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान (minimum temperature) 13 डिग्री तक जा सकता है। वहीं, प्रयागराज में अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री तक रहने की संभावना है। कानपुर में भी अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री और सहारनपुर में अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री तक रहेगा। वहीं, वाराणसी में अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री तक रहने की संभावना है।
लखनऊ और नोएडा में हवा खराब श्रेणी में पहुंची
यूपी के कई शहरों में एयर क्वालिटी (एयर क्वालिटी इंडेक्स-एक्यूआई) भी खराब श्रेणी में पहुंच गई है। तालकटोरा, लखनऊ में वायु में प्रदूषकों की मात्रा 337 से अधिक दर्ज की गई। वहीं, गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एक्यूआई 282, नोएडा के सेक्टर 62 में 327, कानपुर के नेहरू नगर में 278, जबकि वाराणसी के भेलूपुर में 141 था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS