IMD Weather Update: दिल्ली समेत इन राज्यों से गर्मी रहेगी दूर, 28 फरवरी से नया पश्चिमी विक्षोभ, बारिश के साथ ओलावृष्टि भी होगी

Mausam Ki Jankari : अफगानिस्तान (Afghanistan) में पश्चिम विक्षोभ (Western Disturbance) के साथ पश्चिम मध्य प्रदेश (West Madhya Pradesh) और पूर्वी राजस्थान (East Rajasthan) पर चक्रवाती हवाओं का दबाव बनने से मौसम में बदलाव देखा गया था, लेकिन दो दिन के भीतर पाकिस्तान के पास एक और पश्चिम विक्षोभ बनने जा रहा है। इससे उत्तर भारत के मौसम में ज्यादा बदलाव नहीं आएगा और अभी की तरह बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईएमडी के हवाले से कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर, गिलगिट, बालिस्तान, मुजफ्फराबाद के साथ हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बारिश और ओलावृष्टि दर्ज की जा रही है। अगले 24 घंटे तक भी यही सिलसिला जारी रहेगा। मैदानी इलाकों की बात करें तो दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान में भी बारिश हुई है और आगे भी आसार बने हैं।
उत्तर प्रदेश के मेरठ, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, संभल, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, आगरा, एटा, हाथरस, कासगंज, इटावा, औरैया और फर्रुखाबाद में कुछ स्थानों पर अगले 24 घंटे में ओलावृष्टि की भी संभावना जताई है।
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया है कि 28 फरवरी के पास दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे सटे अंडमान सागर के ऊपर निम्न दबाव बना है। इससे 27 और 28 फरवरी को अंडमान निकोबार द्वीप समूह और दो मार्च को तमिलनाडु-पुदुचेरी-कराइकल में बारिश जारी रहेगी। बिहार, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उड़ीससा और सिक्किम के अलावा अंडमान निकोबार में भी बारिश और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि हो रही है। अगले दो दिन तक बिहार में मध्यम दर्जे की बारिश रहेगी, लेकिन इसके बाद सभी जिलों में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना जताई है।
Tags
- #Mausam ki jankari
- #India Meteorological Department
- #Rain Alert
- #Delhi NCR Rain Alert
- #New Delhi News
- छत्तीसगढ़
- CG News
- Chhattisgarh News
- Chhattsigarh
- Live Chhattisgarh News
- Delhi News
- Delhi Samachar
- Delhi News in Hindi
- Haryana News
- Rohtak News
- MP News
- Madhya Pradesh
- Uttrakhand News
- Uttrakhand News in Hindi
- Jharkhand News
- Bihar News
- Latest Bihar News
- Bihar News in Hindi
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS