बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस और बीजेपी की 'राजनीति' को घिनौना बताया, धार्मिक स्थलों को ढहाने पर दिया बड़ा बयान

राजस्थान (Rajasthan) में अलवर जिले (Alwar District) के राजगढ़ (Rajgarh) में करीब 300 साल पुराने शिव मंदिर (Shiv Temple) को बुलडोजर (Bulldozer) से जमींदोज करने पर बवाल मचा है। बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। अब बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती (Mayawati) ने भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि धार्मिक स्थलों (Religious Places) को नुकसान पहुंचाना ठीक नहीं है। इससे जहां आपसी सद्भाव समाप्त होगा तो वहीं हमारा संविधान कमजोर होगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि राजस्थान के कांग्रेसी राज अलवर में भी अतिक्रमण की आड़ में मन्दिर तोड़ा गया है तो कहीं बीजेपी शासित राज्यों में दूसरे धर्म के स्थलों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। गरीबों के आशियाने उजाड़े जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सब घिनौनी राजनीति नहीं तो क्या है? उन्होंने कहा कि इससे हमारा संविधान कमजोर होगा। उन्होंने मांग की कि यह सब तुरंत बंद होना चाहिए।
बता दें किअलवर जिले के राजगढ़ में 300 साल पुराने शिव मंदिर पर बुलडोजर चलाकर उसे ढहा दिया गया। दो अन्य मंदिरों को भी ढहा दिया गया। वीडियो वायरल होने के बाद से लोग गुस्से में हैं और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत से लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी से भी सवाल पूछ रहे हैं। आज लोग ढहाए गए मंदिर के पास भजन भी कर रहे हैं ताकि राजस्थान सरकार को बुद्धि मिल सके।
कांग्रेस आरोप लगा रही है कि अतिक्रमण हटाने की मांग बीजेपी की नगर निगम कर रही थी और जिला प्रशासन से मांग की थी, यह बीजेपी ने किया है। दूसरी तरफ बीजेपी कह रही है कि नगर निगम ने मंदिरों को ढहाने की बात नहीं की थी, कांग्रेस ने सोची समझी साजिश के तहत मंदिर ढहाए हैं ताकि जहांगीरपुरी मामले का बदला ले सकें। बीजेपी और कांग्रेस के बीच चल रहा विवाद बढ़ना तय है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS