UP Election 2022 : बसपा सुप्रीमो मायावती ने एबीजी शिपयार्ड पर सवाल उठाए, बैंक घोटालों को रोकने के लिए केंद्र से की यह मांग

UP Election 2022 : बसपा सुप्रीमो मायावती ने एबीजी शिपयार्ड पर सवाल उठाए, बैंक घोटालों को रोकने के लिए केंद्र से की यह मांग
X
उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनावों को लेकर एबीजी शिपयाडर मामले में भी राजनीति तेज है। इसी कड़ी में बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने सवाल पूछे हैं। पढ़िये यह रिपोर्ट...

एबीजी शिपयार्ड (APG Shipyard) का मामला सामने आने पर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के चलते भी सियासत तेज चल रही है। बीजेपी (BJP) ने कांग्रेस (Congress) पर गंभीर आरोप लगाए तो वहीं कांग्रेस ने भी घेरने से नहीं चूके। इसी कड़ी में बहुजन समाजवादी पार्टी की सुप्रीमो मायावती (BSP supremo Mayawati) ने भी इस मुद्दे को लेकर बयान दिया है। उन्होंने केंद्र सरकार के समक्ष मांग रखी है ताकि ऐसा दोबारा मामला न हो सके और आमजन का पैसा सुरक्षित रह सके।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बसपा सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि देश में लोग लंबे समय से भयंकर गरीबी, बेरोजगारी, कमरतोड़ महंगाई आदि की मार झेल रहे हैं। लोगों को रोजगार के लिए भी अच्छी खबर सामने नहीं आ रही। इसकी बजाय करीब 23 हजार करोड़ रुपए का बड़ा बैंक सामने आया है। यह खबर बेचैनी और आक्रोश करने वाली खबर है।

उन्होंने सवाल पूछा कि क्या बैंक घोटालों से देश कभी मुक्त नहीं हो पाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि ताजा बैंक घोटाले में किसी घोटालेबाज की अब तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इससे लोगों के मन में भी कई प्रकार के संदेह पैदा हो रहे हैं। लोगों का यह संदेश करना भी स्वाभाविक प्रतिक्रिया है। बैंकों में आम लोगों की जनता का धन सुरक्षित रहे तो केंद्र सरकार को इसका भरोसा देना चाहिए।

बता दें कि देश के सबसे बड़े बैंक धोखाधड़ी मामले पर भाजपा और कांग्रेस आमने सामने हैं। कांग्रेस महासचिव एवं मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सवाल उठाया था कि एबीजी शिपयार्ड की लिक्विडेशन प्रक्रिया के बाद केस दर्ज करने में पांच साल कैसे लग गए। इस पर भाजपा प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य सैयद जफर इस्लाम ने निशाना साधते हुए कहा था कि यह घोटाला कांग्रेस शासन में हुआ। कांग्रेस अपराध के लिए बीजेपी पर आरोप लगाकर चोर की जगह पुलिस को घेरना जैसा है। उधर, राहुल गांधी ने यह कहकर निशाना साधा था कि इस मामले में मोदी सरकार के दौरान 5.35 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी हुई है।

Tags

Next Story