मायावती बोलीं आकशीय बिजली गिरने से हुई मौतों पर याथाशीघ्र मिले आर्थिक सहायता

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने शुक्रवार की यूपी बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौतों पर दुख जताया है।
पूर्व सीएम मायावती ने सरकार से पीड़ित परिवारों के लिए जल्द ही सहायता की मांग उठाई है। मायावती अपने ट्विटर एकाउंट से ट्वीट किया, उत्तर प्रदेश और बिहार में भारी बारिश, ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने से फसल व सम्पत्ति आदि की व्यापक हानि के साथ-साथ अनेक लोगों की हुई मौत अति-दुखद। सरकार पीड़ित परिवारों को यथाशीघ्र समुचित अनुग्रह राशि देकर उनकी समय से मदद करे, यह बीएसपी की मांग है।
इसके पहले मायावती ने ट्वीट कर लिखा कि जेवर की तरह लम्बी प्रतीक्षा के बाद कुशीनगर हवाई अड्डे को अन्तर्राष्ट्रीय दर्जा मिलना खासकर यूपी के लिए अच्छी बात है, क्योंकि जगजाहिर है कि बुद्धिस्ट सर्किट के तहत कुशीनगर एयरपोर्ट को पीपीपी मॉडल पर विकसित करने की तैयारी बीएसपी शासनकाल में ही शुरू हुई थी। अब सरकार इसे जल्द पूरा करे।
बता दें कि कोरोना संकट के बीच बिहार, यूपी और झारखंड में मौसम की बारिश कहर बन बरसी है। बारिश के दौरान तीनों राज्यों में बिजली गिरने से 119 लोगों की जान चली गई। बिहार में सबसे ज्यादा 92 मौतें हुई हैं। उत्तर प्रदेश में 23 और झारखंड में चार लोगों की जान चली गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS