अमरोहा में 20 साल पहले पति लापता हुआ, अब बेटी की बेरहमी से हत्या

अमरोहा में 20 साल पहले पति लापता हुआ, अब बेटी की बेरहमी से हत्या
X
एमबीए छात्रा नेहा नोएडा के एक प्राइवेट बैंक की फ्रेंचाइजी में नौकरी कर रही थी। नेहा ने परिजनों को फोन करके बताया था कि वह रविवार की शाम को घर आएगी। सुबह करीब दस बजे उसका शव एक प्लॉट में पड़ा मिला। पुलिस को शक है कि उसकी हत्या किसी करीबी ने ही की है। बहरहाल, मामला दर्ज कर हत्यारे की तलाश शुरू कर दी गई है।

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एमबीए छात्रा की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्यारे ने गला दबाने के बाद उसके चेहरे को ईंट से बुरी तरह कुचल दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि 20 साल पहले मृतका के पिता भी संदिग्ध हालात में गायब हो गए थे। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक मूलरूप से अमरोहा के गांव पचोखरा मेहरबान अली निवासी दिनेश चौधरी करीब 20 साल पहले संदिग्ध हालात में लापता हो गए थे। उनकी पत्नी बीना अपने बेटे अंकित और नेहा को लेकर देवर कमल सिंह के साथ रहने लगी। नेहा मेरठ की सुभारती यूनिवर्सिटी में एमबीए फाइनल इयर की छात्रा थी। वह नोएडा के एक प्राइवेट बैंक की फ्रेंचाइजी में नौकरी कर रही थी। नेहा ने परिजनों को फोन करके बताया था कि वह रविवार की शाम को घर आएगी, लेकिन घर नहीं पहुंची। सुबह करीब दस बजे उसका शव अतरासी बाईपास रोड स्थित हिल्टन कान्वेंट स्कूल के पास प्लॉट में पड़ा मिला।

पुलिस के लिए चुनौती

क्राइम सीन पर जो साक्ष्य मिले हैं, वो किसी चुनौती से कम नहीं हैं। पुलिस को नेहा के बैग के साथ-साथ दो मोबाइल भी मिले हैं। पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है कि नेहा दिल्ली से कितने बजे निकली और इस दौरान उनकी किन-किन लोगों से बातचीत हुई। पुलिस की फॉरेंसिंक टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटा लिए हैं। पुलिस का दावा है कि इस वारदात को जिस किसी ने अंजाम दिया है, उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Tags

Next Story