Meerut Accident: राज्यमंत्री की एस्कॉर्ट ड्यूटी से लौट रही जिप्सी को रोडवेज बस ने मारी टक्कर, हादसे की चौंकाने वाली वजह आई सामने

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के इंचौली थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह रोडवेज बस और पुलिस जिप्सी के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसे में जिप्सी सवार तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे के बाद बस चालक फरार बताया गया है। पुलिस ने रोडवेज बस को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रोडवेज चालक ने एक वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास किया, जिसके चलते सामने से आ रही जिप्सी से बस की टक्कर हो गई।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश के कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल को मेरठ से होते हुए बिजनौर में किसी कार्यक्रम में शामिल होना था। मेरठ पुलिस ने राज्यमंत्री की एस्कॉर्ट ड्यूटी के लिए एक टीम को रवाना किया। टीम ने राज्य मंत्री के काफिले को मेरठ की सीमा के बाहर छोड़कर वापसी ली। मवाना रोड पर बना गांव के सामने रोडवेज बस ने जिप्सी को टक्कर मार दी। हादसे के बाद भी बस चालक कंट्रोल नहीं कर सका और बस खेतों में उतर गई।
हादसा इतना भीषण था कि जिप्सी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में जिप्सी सवार पुलिसकर्मी ब्रहम सिंह, कौटिल्य और किशन कुमार को गंभीर चोटें आईं। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। इस दौरान मची अफरातफरी का फायदा उठाकर बस चालक फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तुरंत तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बस को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS