मेरठ में भाजपा नेता ठेले पर हवन का धुआं लेकर घूमे गली-गली, शंख बजाकर बोले- अब कोरोना की खैर नहीं...देखें वीडियो

दुनियाभर के देशों के घुटने नीचे टिका देने वाले कोरोना के खिलाफ भारत की चुनौतीपूर्ण जंग के बीच उत्तर प्रदेश के मेरठ से चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। यहां एक भाजपा नेता कोरोना के खिलाफ जंग में मैदान पर तो उतरे, लेकिन उनके हाथों में जो हथियार थे, उसने सबको चौंका दिया। सोशल मीडिया पर अब इन नेताजी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि मेरठ में भाजपा नेता गोपाल शर्मा कोरोना से मुकाबला करने के लिए ठेले पर हवन करते हुए गली-गली घूम रहे हैं। साथ ही शंखनाथ भी कर रहे हैं। इनका मानना है कि हवन के धुआं और शंख की ध्वनि से कोरोना संक्रमण भाग जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भाजपा नेता गोपाल शर्मा ने स्वयं इस वीडियो को वायरल कराया है। उनका मानना है कि देशी गाय के गोबर, मूत्र, दूध, घी से कई बीमारियां भागती हैं। ऐसे में उन्होंने ठेले पर हवनकुंड रखा और गली-गली घूमकर धुआं किया। बहरहाल इस दावे में कितनी सच्चाई है यह तो समय-समय पर देश के चिकित्सकों ने स्पष्ट कर ही दिया है, लेकिन भाजपा नेता ने ऐसा करके विपक्ष को जरूर एक बार फिर से प्रदेश सरकार पर हमला करने का मौका दे दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS