मेरठ में शादी से एक दिन पहले बहन की गोली मारकर हत्या, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

मेरठ में शादी से एक दिन पहले बहन की गोली मारकर हत्या, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप
X
प्रेमिका की शादी कहीं और कराए जाने से नाराज प्रेमी ने उसके भाई को आपत्तिजनक फोटो भेज दिए, जिसे देखकर वह इतना आगबबूला हो गया कि आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बजाए अपनी ही बहन की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है। जांच के बाद आरोपी प्रेमी के खिलाफ भी कार्रवाई तय है।

रक्षाबंधन पर हर बहन यह सोचकर अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है कि जब कोई मुसीबत आएगी तो वह अपनी जान पर खेलकर भी उसकी रक्षा करेगा। मेरठ में जो दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, उसमें तो एक भाई ने अपनी बहन को मुसीबत से बचाने की जगह उसकी हत्या कर देना ज्यादा मुनासिब समझा। हैरत की बात यह है कि कलयुगी भाई ने बहन की शादी से एक दिन पहले ही गोली माकर उसे हमेशा की नींद सुला दिया। आरोपी अब पुलिस गिरफ्त में है, वहीं शादी से ठीक पहले हुई इस वारदात से घर में मातम पसरा है।

मेरठ के लिसाढ़ी गेट थाना क्षेत्र के अंतगर्त आने वाले इस्लामाबाद की रहने वाली युवती फिरदौस का खुर्जा के रहने वाले युवक से पिछले करीब चार साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसकी जानकारी होने के बाद परिजनों ने फिरदौस पर पाबंदियां लगा दीं। आनन-फानन में एक युवक को तलाश कर फिरदौस का रिश्ता उससे तय कर दिया गया। रविवार को बारात आनी थी और सभी इसकी तैयारियों में जुटे थे। शुक्रवार शाम तक सब ठीक चल रहा था, लेकिन देर रात फिरदौस के भाई के मोबाइल पर कुछ ऐसे फोटो आए, जिसे देखकर वह आगबबूला हो गया। ये आपत्तिजनक फोटो उसी युवक ने भेजे थे, जिससे फिरदौस का प्रेम प्रसंग चल रहा था। रातभर घर में हंगामा हुआ और शनिवार की सुबह फिरदौस के भाई ने गुस्से में अपने तमंचे से उसके सिर पर गोली मार दी, जिससे फिरदौस की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस को वारदात के काफी समय बाद सूचित किया गया। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो आरोपी वहीं मौजूद था। उसे किसी भी बात का पछताछा नहीं था। थाना प्रभारी प्रशांत कपिल के मुताबिक आरोपी ने कुछ भी छिपाने का प्रयास नहीं किया और अपना जुर्म कबूल कर लिया। शुरुआती जांच में प्रेम प्रसंग ही हत्या का कारण नजर आ रहा है। मामले की जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुरूप आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Next Story