Meerut: कोल्ड स्टोरेज का लेंटर गिरने से कई मजदूर दबे, 7 लोगों की मौत

मेरठ से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है। यहां पर शुक्रवार की दोपहर दौराला के डीपीएस स्कूल के पास कोल्ड स्टोरेज का लेंटर जमींदोज हो गया। इस लेंटर के गिरने के बाद तकरीबन 20 से अधिक मजदूर मलबे के नीचे दब गए। हादसे में करीब 7 लोगो की मृ्त्यु हो गई है। कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया का रिसाव भी शुरू हो गया था।
राहत एंव बचाव कार्य जारी
जैसे ही यह लेंटर जमींदोज हुआ, इसके बाद आसपास के लोग अपने घरों से बाहर आए और उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस और प्रशासन को दी। इसके बाद बिना देरी किए पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंचा और एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया। एनडीआरएफ की टीम ने राहत एंव बचाव का कार्य शुरू कर दबे हुए मजदूरों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। अब तक करीब 11 मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला जा चुका है। इसके साथ ही मौके पर 11 एंबुलेंस को भी तैनात कर दिया गया है। जो घायलों को मेरठ के अस्पताल में पहुंचाने का काम कर रही है। राहत एंव बचाव के कार्य में दमकल विभाग की टीम को भी लगाया गया है।
सीएम योगी ने लिया संज्ञान
इस दुखद घटना पर सीएम योगी ने संज्ञान लिया है। सीएम योगी ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि राहत एंव बचाव के कार्य में तेजी लाई जाए। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस हादसे पर प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इस बिल्डिंग का लेंटर अमोनिया गैस के रिसाव के कारण गिरा है। इस रिसाव को तो फिलहाल रोक दिया गया है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि इस हादसे के बाद कुछ मजदूर अपनी जान बचाकर भागे भी हैं। इसके साथ ही इस घटना को लेकर एक जांच कमेटी गठित कर दी गई है। वह इस मामले की जांच करेगी कि आखिर इस हादसे को लेकर क्या लापरवाही रही।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS