Meerut Firing : व्हाट्सएप स्टेटस पर दोस्तों की फोटो लगाना पड़ा महंगा, गुस्साए युवक ने मार दी गोली

मेरठ के मसूरी गांव में रहने वाले युवक को व्हाट्सएप पर अपने दोस्तों की फोटो लगाना महंगा पड़ गया। उसे इसके लिए जान से मारने की कोशिश की गई। आरोपियों ने निशाना तो कनपटी पर लगाया था, लेकिन युवक ने जब बचने की कोशिश की तो गोली कंधे पर लगी। आसपास लोगों की भीड़ इकट्ठा होते देख हमलावर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मसूरी गांव का अंकित अम्हैड़ा रोड स्थित बुटीक पर काम करता है। अंकित ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर अपने दोस्त हरिओम नागर और कालू की फोटो लगाई थी। गांव के ही मुकुल काकरान ने जब अंकित का स्टेट्स देखा तो उसका खून खौल उठा। उसने तुरंत अंकित को फोन मिलाया और कहा कि वह हरिओम और कालू की फोटो व्हाट्सअप स्टेटस से हटा दे क्योंकि उसकी उन दोनों से दुश्मनी चल रही है।
अंकित ने बताया कि उसकी मुकुल से आधे घंटे बहस हुई। उसने उसे कहा कि उनकी दुश्मनी से उसका कोई लेना देना नहीं है। वो उसके दोस्त हैं, इसलिए फोटो लगाई है। आरोप है कि मुकुल ने अंकित को देख लेने की धमकी दी और आधे घंटे बाद ही उसके बुटीक पर पहुंच गया। उसने अंकित को बाहर बुलाया और कनपटी से पिस्तौल सटाकर फायर करने की कोशिश की। अंकित ने बचने का प्रयास किया तो पिस्तौल नीचे हो गई, जिससे दागा गया फायर उसके कंधे पर जा लगा।
गोली चलने की आवाज सुनकर वहां अफरातफरी मच गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने साथी के साथ फरार हो गया। घायल अंकित को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS