Meerut Double Murder : कलयुगी पिता ने नहर में धक्का दिया, दोनों बच्चों की मौत, पत्नी बाल-बाल बचीं, हत्या के पीछे ये वजह आई सामने

मेरठ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। यहां पर एक पिता ने अपनी पत्नी और दो बच्चों को नहर में धक्का दे दिया। दोनों बच्चों की मौत हो गई, वहीं उनकी मां बड़ी मुश्किल से बच पाई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुग्राम के खेड़की दौला क्षेत्र से दो बच्चों का संदिग्ध हालात में अपहरण हो गया था। आरोप है कि बच्चों के पिता ने ही उनका अपहरण अपने किसी रिश्तेदारों से कराया था। इसके बाद रिश्तेदारों से फोन कराकर पत्नी को मेरठ ले जाने की साजिश रची। आरोप है कि मेरठ पहुंचकर रिश्तेदारों की मदद से आरोपी पति ने बच्चों और पत्नी को नहर से धक्का दे दिया। आरोपी अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था और उसे लगता था कि दोनों में से कोई भी उसका बच्चा नहीं है। बहरहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बच्ची का अपहरण
मेरठ में मंगलवार की रात चार साल की बच्ची का अपहरण कर लिया गया। हरदोई के रहने वाला एक दंपती मंगलवार आधी रात को सोहराब गेट डिपो पर आया था। उनके साथ 4 साल और 3 साल की दोनों बेटियां साथ थीं। आरोप है कि स्कूटी पर सवार दो बदमाश वहां पर आए और चार साल की बच्ची का अपहरण कर ले गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने नाकाबंदी की, लेकिन अपहरणकर्ताओं का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS