मेरठ में किशोरी ने 'ना' बोला तो सनकी आशिक ने गला दबाकर कर दी हत्या, गुस्साई भीड़ के हत्थे चढ़ा आरोपी, जानिये फिर क्या हुआ

मेरठ में किशोरी ने ना बोला तो सनकी आशिक ने गला दबाकर कर दी हत्या, गुस्साई भीड़ के हत्थे चढ़ा आरोपी, जानिये फिर क्या हुआ
X
मेरठ के बतनौर गांव में रहने वाली 16 वर्षीय रजनी और उसका आठ वर्षीय भाई सागर मौजूद था। इस दौरान गलत नीयत से पड़ोसी घुस गया। आरोप है कि उसने विरोध होने पर रजनी की गला दबाकर हत्या कर दी।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) जिले में बातनौर गांव में रविवार को सिरफिरे आशिक (Mad Lover) ने घर में घुसकर किशोरी की गला दबाकर हत्या (Murder) कर दी। आरोपी ने वारदात को अंजाम देने के बाद फरार होने की बजाय कमरे में कुंडी लगाकर शव (Dead Body) के पास बैठ गया। चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और दीवार तोड़कर आरोपी को बाहर निकाला। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने आरोपी (Accused) की जमकर कुटाई कर दी। बुरी तरह घायल करने के बाद आरोपी को पुलिस (Police) के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस (Police) ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बतनौर गांव निवासी ओमवीर पुत्र नाहर सिंह बिजली विभाग में संविदा पर कार्यरत है। ओमवीर रविवार को ड्यूटी पर चला गया, जबकि उसकी पत्नी पूनम अपनी बेटी शिवानी के साथ खेत पर चली गई थी। घर में पीछे 16 वर्षीय रजनी और 8 वर्षीय सागर मौजूद थे। इस बीच पड़ोस में रहने वाला सुभाष का भांजा रोहित घर में घुस गया और रजनी से छेड़छाड़ करने का प्रयास किया। विरोध करने पर उसने कुंडी लगा ली। चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन आरोपी ने कमरा नहीं खोला। इस पर दीवार को तोड़ा गया तो पाया कि रजनी का शव पड़ा है।

गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर दी। उधर, शव देखकर परिजनों में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी भी अधमरा था। पुलिस ने उसे पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया और शव को भी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से आवश्यक सबूत जुटाए। पुलिस को शक है कि इस वारदात को उसने एकतरफा प्रेम प्रसंग में अंजाम दी होगी। उधर, ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी युवक किशोरी को अपनी हवस का शिकार बनाना चाहता था। इनकार करने पर उसने किशोरी की हत्या कर दी। पुलिस का कहना है कि जांच चल रही है। आरोपी से पूछताछ के बाद वारदात के पीछे की वास्तविक वजह सामने आ जाएगी।

Tags

Next Story