मेरठ पुलिस के दारोगा ने घरेलू प्रताड़ना से पीड़ित शख्स को दी गायत्री मंत्र का जाप करने की सलाह, दो दिन अमल करने के बाद अब सिखाया सबक

मेरठ पुलिस के दारोगा ने घरेलू प्रताड़ना से पीड़ित शख्स को दी गायत्री मंत्र का जाप करने की सलाह, दो दिन अमल करने के बाद अब सिखाया सबक
X
खास बात है कि पीड़ित ने भी दारोगा साहब की ओर से दी गई सलाह का दो दिन तक पालन किया। इसके बाद भी जब मनचाहा उपाय नहीं हुआ तो उन्होंने लौटकर दारोगा से शिकायत दर्ज करने की गुहार लगाई। हद तो तब हो गई, जब दारोगा ने यह कहकर फटकार दिया कि उसकी पूजा में ही कोई कमी रह गई होगी।

उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस के एक इंस्पेक्टर का मानना है कि अगर उनके हिसाब से पूजा पाठ की जाए तो व्यक्ति किसी भी प्रकार की प्रताड़ना से बच सकता है। शायद यही कारण रहा कि जब एक व्यक्ति उनके पास अपनी दूसरी पत्नी और सौतेले बेटे द्वारा प्रताड़ना किए जाने की शिकायत लेकर पहुंचा तो इस दारोगा ने उन्हें हरिद्वार जाकर ब्रह्म मुहूर्त में गायत्री मंत्र का जाप करने की सलाह दे डाली।

खास बात है कि पीड़ित ने भी दारोगा साहब की ओर से दी गई सलाह का दो दिन तक पालन किया। इसके बाद भी जब मनचाहा उपाय नहीं हुआ तो उन्होंने लौटकर दारोगा से शिकायत दर्ज करने की गुहार लगाई। हद तो तब हो गई, जब दारोगा ने यह कहकर फटकार दिया कि उसकी पूजा में ही कोई कमी रह गई होगी। इस पर पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत आईजी कार्यालय में कर दी। वरिष्ठ अधिकारियों के पास जब मामला पहुंचा तो वो भी हैरान रह गए। हालांकि इस मामले में अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है, लेकिन मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मेरठ के थाना नौचंदी क्षेत्र के शास्त्रीनगर इलाके में रहने वाली हेमंत गोयल ने बताया कि दूसरी पत्नी और सौतेले बेटे द्वारा पिटाई किए जाने की शिकायत लेकर जब पहली बार थाने पहुंचे थे तो थाना प्रभारी ने उन पर गंगाजल का छिड़काव किया और इसके बाद चंदन का टीका लगाया। फिर शिकायत सुनने के बाद सलाह दी कि हरिद्वार जाकर ब्रह्म मुहूर्त में गायत्री मंत्री का जाप करें। हेमंत ने बताया कि उन्होंने दो दिन तक थाना प्रभारी द्वारा दी गई सलाह पर अमल किया, लेकिन घर आते ही दोबारा पिटाई हो गई। इस पर उन्होंने दोबारा शिकायत की तो थानेदार ने उन पर ही आरोप लगा दिया कि उन्होंने सही तरीके से पूजा नहीं की होगी। हेमंत का आरोप है कि थानेदार ने दूसरे पक्ष को बुलाकर समझौता भी लिखवा लिया।

इस पर उन्होंने वकील के माध्यम से आईजी कार्यालय में शिकायत दी और पूरे मामले से आला अधिकारियों को अवगत कराया। पीड़ित के वकील रामकुमार शर्मा ने मीडिया को बताया कि आईजी साहब ने मामले की जांच के आदेश देकर न्याय करने का भरोसा दिया है। साथ ही संबंधित इंस्पेक्टर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

Tags

Next Story