मेरठ में युवक का शव जंगल में मिला, बॉडी पर चोट के निशान से पुलिस को हत्या की आशंका, पढ़िये क्राइम की तमाम खबरें

मेरठ में युवक का शव जंगल में मिला, बॉडी पर चोट के निशान से पुलिस को हत्या की आशंका, पढ़िये क्राइम की तमाम खबरें
X
मेरठ जिले में रोहटा थाना क्षेत्र के गांव आजमपुर के जंगल में शनिवार को एक युवक का शव मिला है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। ऐसे में पुलिस को शक है कि यह हत्या का मामला है। उधर, बाराबंकी में भी बुजुर्ग ने संदिग्ध हालात में फंदा लगाकर जान दे दी है। हालांकि इस मामले में भी पुलिस किसी अंतिम नतीजे पर पहुंचने से पहले पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) जिले में जहां एक युवक का शव (Youth Dead Body) जंगल से मिला है, तो वहीं बाराबंकी (Barabanki) में एक बुजुर्ग का शव (Old Man Dead Body) पेड़ से लटका मिलने के बाद सनसनी मच गई। पुलिस ने बुजुर्ग की शिनाख्त तो कर ली है, लेकिन मेरठ से मिले शिनाख्त की पहचान करने का प्रयास चल रहा है। बहरहाल, पुलिस (Police) ने शवों को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया है ताकि आगे की कार्रवाई में भी मदद मिल सके।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेरठ जिले में रोहटा थाना क्षेत्र के गांव आजमपुर के जंगल में शनिवार को एक युवक का शव मिला है। खड़ोली निवासी मदनपाल का मेरठ बड़ौत मार्ग पर आजमपुर गांव के पास खेत हैं। मदनपाल ने सबसे पहले उसी ने शव को देखा था और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का मुआयना किया। पुलिस का कहना है कि हालत देखकर लग रहा है कि यह शव तीन दिन पुराना रहा होगा। मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह हत्या का मामला हो सकता है, जिसके लिए उसकी शिनाख्त का होना जरूरी है। साथ ही शव को भी पोस्टमार्टम के लिए भेजा है ताकि आगे की कार्रवाई में मदद मिल सके।

बाराबंकी में संदिग्ध हालात में बुजुर्ग की मौत

बाराबंकी के जैदपुर कोतवाली क्षेत्र में 55 वर्षीय शख्स का शव आम के बाग में पेड़ से लटका मिला है। पुलिस के मुताबिक मृतक की शिनाख्त ईचौलिया गांव के रहने वाले अयोध्या प्रसाद शर्मा के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया है कि अयोध्या प्रसाद तीन दिन पहले संदिग्ध हालात में घर से लापता हुए थे। वे लगातार उनकी तलाश कर रहे थे। उन्होंने किसी से पुरानी रंजिश से इनकार किया है। संबंधित पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया लग रहा है कि यह मामला सुसाइड का हो सकता है। मौत की वास्तविक वजह जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है।

Tags

Next Story