सीएम योगी का बड़ा ऐलान, कानपुर और आगरा में नवंबर तक शुरू हो जाएगा मेट्रो का संचालन, लखनऊ के मुकाबले मिलेंगी ज्यादा सुविधाएं

कानपुर और आगरा में मेट्रो का संचालन नवंबर तक शुरू हो जाएगा। अभी लखनऊ में मेट्रो का संचालन हो रहा है। खास बात है कि कानपुर में लखनऊ के मुकाबले लोगों को ज्यादा सुविधाएं मिलेंगी। सीएम योगी ने आज गोरखपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश की मेट्रो परियोजनाओं समेत जहां अन्य विकास परियोजनाओं पर प्रकाश डाला, वहीं जनसंख्या नीति और कानून व्यवस्था को लेकर उठाए जा रहे सवालों का भी बेबाकी से जवाब दिया।
सीएम योगी ने कहा कि अब प्रदेश के चार शहरों में मेट्रो संचालित होने जा रही है। कानपुर और आगरा में मेट्रो का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है और नवंबर तक यहां मेट्रो का संचालन शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, झांसी व मेरठ को भी मेट्रो से जोड़ा जाएगा। सीएम योगी ने नई जनसंख्या नीति को लेकर कहा कि अगर हम महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बना लें तो वह स्वयं जागरूक होने के साथ ही परिवार को भी जागरूक कर सकती हैं। इसके लिए यूपी सरकार ने सभी जरूरी कदम उठाए हैं।
सीएम योगी ने कहा कि नई जनसंख्या नीति का मुख्य फोकस मातृ और शिशु मृत्यु दर को न्यूनतम स्तर पर ले जाना है। उन्होंने प्रदेश में कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए राज्य सरकार की ओर से उठाए गए कदमों को भी साझा किया। उन्होंने कहा कि साढ़े 4 वर्षों में प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ है। प्रदेश में माफिया राज के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में आज प्रत्येक वर्ग के लोग खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं।
कानपुर को मिलेंगी ज्यादा सुविधाएं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लखनऊ में अभी चार-चार कोच की 21 मेट्रो ट्रेनें चल रही हैं। कानपुर की बात करें तो यहां पर तीन-तीन कोच की 39 मेट्रो ट्रेन चलाने की योजना है। इनमें 29 ट्रेनें आइआइटी से नौबस्ता तक के पहले कारीडोर में चलाई जाएंगी। इसके अलावा 10 ट्रेन दूसरे कारीडोर में सीएसए से बर्रा आठ तक चलाई जाएंगी। इसी प्रकार आगरा में तीन-तीन कोच वाली 28 मेट्रो ट्रेनों के संचालन का दावा किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS