मेरठ में अधेड़ ने एकतरफा प्यार में महिला को मारी गोली, फिर खुद भी कर लिया सुसाइड

मेरठ में अधेड़ ने एकतरफा प्यार में महिला को मारी गोली, फिर खुद भी कर लिया सुसाइड
X
मेरठ के परीक्षितगढ़ क्षेत्र के दुर्वेशपुर गांव निवासी 50 वर्षीय किरणपाल पिछले काफी समय से गांव की ही रहने वाली मिथिलेश के पीछे पड़ा था। पढ़िये रिपोर्ट...

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) से ऐसा मामला सामने आया है, जहां प्यार में पागल एक अधेड़ शख्स ने एकतरफा प्रेम के चलते महिला को गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी। इसके बाद आरोपी ने खुद पर भी गोली चलाकर सुसाइड (Suicide) कर लिया। आज सुबह हुई इस वारदात से गांव में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना करने के बाद शवों को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भिजवाया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेरठ के परीक्षितगढ़ क्षेत्र के दुर्वेशपुर गांव निवासी 50 वर्षीय किरणपाल पिछले काफी समय से गांव की ही रहने वाली मिथिलेश के पीछे पड़ा था। उसने कई बार प्यार का इजहार किया, लेकिन मिथिलेश उससे पीछा छुड़ाना चाहती थी। मिथिलेश के इनकार पर किरणपाल का धैर्य जवाब देने लगा।

आज सुबह मिथिलेश गोबर थापने के लिए घर से निकली तो किरणपाल पहले से घात लगाए बैठा था। उसने जैसे ही मिथिलेश पर पिस्तौल तानी तो बचने के लिए दौड़ लगा दी। किरणपाल ने उसका पीछा किया और रास्ते में मिथिलेश को घेरकर सीधे उसे गोली मार दी। गोली लगते ही मिथिलेश लहुलूहान होकर नीचे गिर गई और कुछ देर में उसकी मौत हो गई।

वारदात को अंजाम देने के बाद किरणपाल ने भी खुद पर पिस्तौल तान दी और गोली चला दी। उसकी भी तुरंत मौत हो गई। फायरिंग की आवाज सुनकर जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो दोनों के शव देखकर हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने पुलिस को वारदात की सूचना दी। एसपी देहात केशव मिश्रा भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

दोनों के पांच-पांच बच्चे

किरणपाल और मिथिलेश के पांच-पांच बच्चे हैं। दोनों का घर आसपास है। मिथलेश का पति राजमिस्त्री है, जबकि किरणपाल ठेके की जमीन बटाई लेकर खेती करता था। इस वारदात से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। उधर, मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Tags

Next Story