आगरा में एक नाबालिग का दूसरी बार अपहरण, सीसीटीवी में कैद हुईं तस्वीरें

आगरा में एक नाबालिग का दूसरी बार अपहरण, सीसीटीवी में कैद हुईं तस्वीरें
X
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तारागंज क्षेत्र में रहने वाली यह नाबालिग लड़की अपनी बुआ के साथ दयालबाग स्थित अस्पताल में दवा लेने गई थी, जहां से आरोपी बदमाश ने उसे अगवा कर लिया। आरोपी इसी नाबालिग का अपहरण करने के मामले में पहलेे भी जेल जा चुका है।

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक बदमाश ने दूसरी बार नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया। सीसीटीवी में कैद तस्वीरे सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस ने आरोपी की पहचान मेहताब के रूप में की है। पुलिस की मानें तो मेहताब इसी नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में पहले भी जेल जा चुका है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तारागंज क्षेत्र में रहने वाली यह नाबालिग लड़की अपनी बुआ के साथ दयालबाग स्थित अस्पताल में दवा लेने गई थी। अचानक वो वहां से गायब हो गई। लड़की के परिजनों ने तुरंत पुलिस के पास पहुंचकर मामले से अवगत कराया और शक जताया कि उनकी बेटी का अपहरण हुआ है। परिजनों ने बताया कि मेरठ का रहने वाला मेहताब पहले भी 2018 में उनकी बच्ची का अपहरण कर चुका है। तब पुलिस ने ही उनकी लड़की को बरामद कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की थी। लड़की को मेहताब का इतना डर था कि वह अपने एक रिश्तेदार के यहां रहने लगी थी। परिजनों ने शक जताया कि मेहताब ने ही उनकी बेटी का अपहरण किया है।

इस पर पुलिस ने जब अस्पताल पहुंचकर सीसीटीवी खंगाले तो आरोपी मेहताब दिखाई दे गया। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि उसने पहले लड़की को बुर्का पहनाया और इसके बाद उसे लेकर अस्पताल से चला गया। हालांकि फुटेज में लड़की कोई विरोध करती नजर नहीं आ रही, लेकिन परिजनों का कहना है उनकी बेटी नाबालिग है और उसे नशीला पदार्थ सूंघाकर अगवा किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन किया गया है।

Tags

Next Story