कार सवार बदमाशों ने यात्री से भरी बस को किया हाईजैक, आरोपियों ने खुद को बताया फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक बस हाईजैक करने की घटना सामने आई है। कार सवार बदमाशों ने यात्री से भरी एक बस को हाईजैक कर लिया है। पुलिस की छानबीन के बावजूद अभी तक बस का कुछ पता नहीं चल पाया है।
यह घटना मलपुरा थाना क्षेत्र के दक्षिणी बाईपास पर बीते रात की है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने खुद को फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बताकर बस को हाईजैक कर लिया। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि आरोपी फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी है या कोई लुटेरा।
चार बदमाशों ने किया बस को हाईजैक
जानकारी के मुताबिक, बस में 34 यात्री सवार हैं। बस चालक सभी यात्री को लेकर जैसे ही दक्षिणी बाईपास के पास पहुंची, आरोपियों ने बस पर कब्जा कर लिया। इसके बाद बस ड्राइवर-कंडक्टर को बंधक बना लिया। एक आरोपी बस को चलाकर ले गया।
फिर आरोपी ने ड्राइवर और कंडक्टर दोनों को हाइवे पर उतार दिया और यात्री से भरी बस को अपने साथ ले गया। मौके पर बस ड्राइवर और कंडक्टर ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची।
इसके बाद बस ड्राइवर और कंडक्टर के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर बस की तलाशी शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक पुलिस को यात्री से भरी बस हाथ नहीं लग पाई है। पूलिस सूत्रों के मुताबिक चार बदमाशों ने मिलकर बस को हाईजैक किया।
सभी बदमाश कार में सवार थे। सभी इलाकों में पुलिस की छापेमारी चल रही है। इसके लिए मध्य प्रदेश पुलिस की भी मदद ली जा रही है।
बस घटना में एसएसपी का बयान
आगरा एसएसपी बबलू सिंह ने बताया कि ग्वालियर के तीन लोगों ने आज शिकायत दर्ज कराई कि वे जिस बस से गुड़गांव से पन्ना जा रहे थे, वह एक फाइनेंस कंपनी के सदस्यों द्वारा ओवरटेक कर जब्त कर ली गई, जिससे जाहिर तौर पर बस का फाइनेंस हो गया। मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने बताया कि आगरा में बस हादसे को लेकर एक फाइनेंस कंपनी ने बस को अवैध रूप से जब्त किया था। ड्राइवर और यात्री सुरक्षित हैं। वहीं, कल इस बस के मालिक की मृत्यु हो गई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS