यूपी में बदमाशों ने खुलेआम दो लोगों को उतारा मौत के घाट, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात

यूपी में बदमाशों ने खुलेआम दो लोगों को उतारा मौत के घाट, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात
X
उत्तर प्रदेश में पुलिस प्रशासन के बीच बदमाश बेखौफ नजर आ रहे हैं। वाराणसी में बाइक सवारों ने दो लोगों पर ताबातोड़ फायरिंग कर दी। इससे दोनों की मौत हो गई।

उत्तर प्रदेश में बदमाश खुलेआम अपनी वारदात को अंजाम दे रहा है। पुलिस की कड़ी चकाचौंध के बावजूद अपराधियों के हौसले और भी बुलंद होते जा रहे हैं। इस बीच वाराणसी जिले में बदमाशों ने दो लोगों पर जमकर गोलियां बरसा दी।

इस फायरिंग में दो व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना जैतपुरा थाना क्षेत्र के चौकाघाट इलाके के पास की है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतकों की पहचान एक ट्राली चालक है और दूसरे संजय सिंह के रूप में हुई है।

मृतक संजय सिंह शिवपुर थाना क्षेत्र के हटिया का रहने वाला था। घटनास्थल पर मौजूद एडी़जी ने कहा कि यह सारा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया। मामले के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। हमारी पुलिस टीम दोनों आरोपियों की तलाशी शुरू कर दी है।

साथ ही इस घटना में घायल व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, दो बाइक सवारों ने जैतपुरा थाना क्षेत्र के चौकाघाट इलाके के काली मंदिर के पास दूसरे बाइक पर सवार दो लोगों पर फायरिंग कर दी।

इस फायरिंग में बाइक सवार के दो व्यक्ति और एक राहगीर को गोली लग गई। इसमें से दो की मौत हो गई। जबकि एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति की पहचान दिलीप गौड़ के रूप में हुई है।


Tags

Next Story