आगरा में कारगिल शहीद के घर बदमाशों ने दिनदहाड़े की लाखों की लूट, दारोगा ने एक दिन छिपाए रखी वारदात

आगरा में कारगिल शहीद के घर बदमाशों ने दिनदहाड़े की लाखों की लूट, दारोगा ने एक दिन छिपाए रखी वारदात
X
कारगिल दिवस की पूर्व संध्या पर सोमवार को आगरा में कारगिल शहीद श्यामवीर सिंह के घर लूट की वारदात हुई। आरोप है कि संबंधित थाना प्रभारी ने मामले को छिपाने का प्रयास किया, जिसके चलते 24 घंटे तक आला अधिकारी भी इस वारदात से बेखर रहे। अब पूरे महकमे में हड़कंप मचा है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट...

देश में जहां कारगिल युद्ध के विजय दिवस को धूमधाम से मनाया जा रहा था तो वहीं एक दिन पहले सोमवार की देर शाम को आगरा (Agra) में बदमाशों ने कारगिल शहीद के घर में लूट (Loot In Kargil Martyr House) की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने शहीद के दो वर्षीय पोते के गला पर चाकू रखा और धमकी दी कि अगर शोर मचाया तो जान से मार दूंगा। करीब 20 मिनट में बदमाशों ने 5 लाख कैश, 40 तोला सोना और तकरीबन ढाई किलो चांदी की लूट करके फरार हो गए। आरोप है कि संबंधित दारोगा (Police Inspector) ने घटना को छिपाने का प्रयास किया, लेकिन जब वारदात की जानकारी आला अधिकारियों तक पहुंचा तो हड़कंप मच गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आगरा के ताजनगरी फेज-1 में कारगिल शहीद श्यामवीर सिंह का घर है। सोमवार की देर शाम को शहीद के घर में बदमाश घुस गए। उन्होंने शहीद की पुत्रवधू शकुंतला देवी को बंधक बना लिया। एक बदमाश ने शहीद के दो साल के पोते के गले पर चाकू रख दिया और धमकी दी कि अगर शोर मचाया तो जान से मार दूंगा। इसके बाद बदमाशों ने अलमारी के लॉकर तोड़ दिए और पूरे घर में उत्पात मचाया। करीब 20 मिनट में छैनी-हथौड़े से अलमारी का लॉकर तोड़ा और 40 तोला सोना, 2.5 किलोग्राम चांदी के जेवरात और पांच लाख रुपये लूट लिए। इसके बाद बदमाश फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद शकुंतला ने किसी तरह अपने हाथ की रस्सी को खोला और मोबाइल से पति को सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आरोप है कि संबंधित थाना प्रभारी ने आला अधिकारियों को मामले की जानकारी नहीं दी। संबंधित पुलिस इस मामले को संदिग्ध मान रही थी। आरोप है कि पुलिस ने 24 घंटे तक इस वारदात को गंभीरता से नहीं लिया। मामला जब आला अधिकारियों के पास पहुंचा तो हड़कंप मच गया। इसके बाद आला अधिकारियों के निर्देश पर संबंधित पुलिस हरकत में आई और बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

बदमाशों की संख्या दो

पीड़ित विजय सिंह ने बताया कि बदमाशों की संख्या दो है। उस वक्त भाभी और उसका भतीजा घर में मौजूद था। उन्होंने वारदात के बारे में पुलिस को सूचना दी, लेकिन तेजी से कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि पुलिस अभी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि बदमाशों का पता चल सके।

Tags

Next Story