बाहुबली विधायक राजा भैया के पिता के साथ रात में खाना खाया, फिर सुबह कर लिया हाउस अरेस्ट, पढ़िये वजह

जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रतापगढ़ (Pratapgarh) के कुंडा (Kunda) से बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (Raghuraj Pratap Singh alias Raja Bhaiya) के पिता राजा उदय प्रताप सिंह (Raja Uday Pratap Singh) को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है। वे पिछले दो दिनों से धरने पर बैठे थे और चेतावनी दी थी कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी, तब तक धरने पर बैठे रहेंगे। दो दिन समझाने के बाद आज उन्हें हाउस अरेस्ट (House Arrest) कर लिया। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रघुराज प्रताप सिंह के पिता उदय प्रताप सिंह ने शेखपुर आशिक में दो दिन पहले धरने पर बैठ गए थे। उन्होंने कहा था कि मोहर्रम के दौरान 10-15 दिन तक मस्जिद का ढांचा खड़ा कर दिया जाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि सड़क के आरपार मस्जिदनुमा गेट बनाया गया है। यह ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि सभी हिंदू नीचे से गुजरे।
उन्होंने कहा था कि मस्जिदनुमा गेट पर शब्द लिखे हैं, उसका अर्थ तक समझ नहीं आता। उन्होंने कहा था कि जब तक इसे हटाया नहीं जाता, तब तक धरने पर बैठेंगे। उनके धरने की खबर फैली तो आसपास के लोग भी यहां इकट्ठा होने लगे। इससे पुलिस फोर्स बढ़ा दी गई और गश्त तेज कर दी। राजा भैया के दोनों बेटे बृजराज सिंह व शिवराज सिंह भी धरनास्थल पर पहुंचे।
इस मामले से सांप्रदायिक तनाव न पैदा हो जाए, इसके लिए रात करीब साढ़े दस बजे जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल और एसपी सतपाल अंतिल मौके पर पहुंचे और राजा उदय प्रताप को समझाने का प्रयास किया। दोनों अधिकारियों ने उनके साथ खाना खाया और जब इसके बाद धरना समाप्त करने की बात कही तो उदय प्रताप ने उनकी मांग को मानने से इनकार कर दिया। उन्होंने अपनी मांग दोहराई कि जब तक मस्जिदनुमा गेट नहीं हटता, तब तक धरना जारी रहेगा। इसके बाद मुख्यालय लौट आए।
आज सुबह राजा उदय प्रताप सुबह स्नान और पूजा के लिए भदरी हाउस गए, जहां पुलिस ने मौका पाते ही उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया। यह सूचना जब उनके समर्थकों तक पहुंची तो भदरी हाउस पहुंच गए। समर्थकों ने कहा कि जब तक गेट नहीं हटता, तब तक विरोध जारी ही रहेगा। मौके पर पुलिस फोर्स तैनात है और आला अधिकारी भी पूरी स्थिति पर निगरानी बनाए रखे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS