बाहुबली विधायक राजा भैया के पिता धरने पर बैठे, हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत करने का लगाया आरोप

बाहुबली विधायक राजा भैया के पिता धरने पर बैठे, हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत करने का लगाया आरोप
X
जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रतापगढ़ के कुंडा से बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के पिता राजा उदय प्रताप सिंह ने हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाकर धरने पर बैठ गए हैं। उन्होंने पुलिस पर भी आरोप लगाया, पढ़िये रिपोर्ट...

जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रतापगढ़ (Pratapgarh) के कुंडा (Kunda) से बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (Raghuraj Pratap Singh alias Raja Bhaiya) के पिता राजा उदय प्रताप सिंह (Raja Uday Pratap Singh) ने हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाकर धरने (Dharna) पर बैठ गए हैं। शेखपुरा गांव में धरने पर बैठे उदय प्रताप सिंह का कहना है कि उन्होंने इस संबंध में कार्रवाई के लिए पुलिस (Police) से अपील की थी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। ऐसे में मजबूरी में उन्हें धरने पर बैठना पड़ा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विधायक रघुराज प्रताप सिंह के पिता उदय प्रताप सिंह ने कहा है कि शेखपुर आशिक में मोहर्रम के दौरान 10-15 दिन तक मस्जिद का ढांचा खड़ा कर दिया जाता है। इस ढांचे पर ऐसे शब्द लिखे जाते हैं, उसका अर्थ तक समझ नहीं आता। उन्होंने आरोप लगाया कि यह ऐसा इसलिए किया जा रहा है, जिससे हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हो।

उन्होंने आरोप लगाया कि सड़क के आरपार मस्जिद का गेट बनाया गया है। यह दबाव डाल रहे हैं कि इस गेट के नीचे से होकर ही आरपार जा सके। इससे हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं। उन्होंने कहा कि जब तक यह 'मस्जिदनुमा' गेट नहीं हटाया जाएगा, तब तक हम धरने पर बैठे रहेंगे।

सभी सीएम योगी से करें मामले की शिकायत

राजा उदय प्रताप सिंह ने ट्वीट कर सभी लोगों से इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ को शिकायत देने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'कुंडा प्रतापगढ़ स्थित शेखपुर गांव में मुसलमानों ने सड़क के आर-पार मस्जिद का गेट बना दिया है, जिस पर उनकी भाषा में कई चीजें लिखी हैं और यह हिंदुओ को बाध्य कर रहे है उसके नीचे से जाए। हमारा सुझाव है कि सभी हिंदू मुख्यमंत्री से शिकायत करें कि गेट को तत्काल हटवाया जाए।'

Tags

Next Story