आगरा के रुनकता में भड़की आग: युवती भगाने वाले आरोपी के घरों को जलाया, 8 आरोपी अरेस्ट, चौकी प्रभारी निलंबित

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) में युवती को भगाने के आरोपी (Accused) की गिरफ्तारी नहीं हो सकी, जिससे गुस्साए लोगों ने उसके दो घरों में आग (Fire In Houses) लगा दी। इससे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस (Agra Police) और दमकल की टीम (fire department) मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस के अनुसार आग लगाने का आरोप धर्म जागरण समन्वय संघ (Dharma Jagran Coordination Committee) के कार्यकर्ताओं पर है। पुलिस ने अभी तक आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही लापरवाही पर रुनकता चौकी प्रभारी को निलंबित किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आगरा के रुनकता की रहने वाली छात्रा 11 अप्रैल की दोपहर लापता हो गई थी। परिजनों ने आरोप लगाया था कि जिम संचालक साजिद उनकी बेटी का अपहरण करके ले गया है। पुलिस ने बुधवार को दिल्ली से युवती को बरामद कर लिया, लेकिन आरोपी साजिश हाथ नहीं लगा। पुलिस की कई टीमें आरोपी की तलाश में जुटी थी। लोगों ने पुलिस को अल्टीमेटम दिया था कि आरोपी की जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए।
एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि धर्म जागरण समन्वय संघ के कार्यकर्ताओं ने आज हंगामा किया और आरोपी के घरों में आग लगा दी। उन्होंने घरों के भीतर जमकर तोड़फोड़ की। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची और हालात को काबू करने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई। उन्होंने बताया कि अभी तक आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शेष आरोपियों को अरेस्ट करने के लिए भी छह टीमें गठित की हैं। उन्होंने कहा कि आरोपियों पर गैंगस्टर और रासुका के तहत भी कड़ी कार्रवाई होगी।
थाना अध्यक्ष के खिलाफ भी जांच के आदेश
एसएसपी सुधीर सिंह का कहना है कि इस मामले में लापरवाही पाए जाने पर रुनकता चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। थानाध्यक्ष के खिलाफ भी जांच के आदेश दिए हैं। अगर उनके खिलाफ भी लापरवाही मिलती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इलाके में पुलिस फोर्स तैनात है और स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।
लड़की को बताया गया बालिग
उधर, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रुनकता से लापता युवती ने भी वीडियो जारी किया था। इसमें उसने कहा था कि वह बालिग है। हालांकि पुलिस अभी तक युवती का बयान दर्ज नहीं कर पाई है। पुलिस अभी नारी निकेतन में है। आला अधिकारियों का कहना है कि बयान होते ही इस मामले की भी आगे की कार्रवाई होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS