मेरठ में तोंबी मठ के साधु की ईंटों से कूचकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया पुलिस का घेराव, मौके पर फोर्स तैनात

मेरठ में तोंबी मठ के साधु की ईंटों से कूचकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया पुलिस का घेराव, मौके पर फोर्स तैनात
X
बिजनौर में काली माता मंदिर के पुजारी की पीट-पीटकर हत्या करने के तीसरे दिन मेरठ में साधु की हत्या कर दी गई। हत्यारों ने शव को घटनास्थल से दूर फेंका ताकि पुलिस उन तक पहुंच न सके। लोगों के आक्रोश को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

मेरठ में आज सुबह एक साधु का खून से लथपथ शव मिलने पर लोगों का गुस्सा भड़क गया। आक्रोशित भीड़ ने मौके पर पहुंची पुलिस का घेराव करके जमकर नारेबाजी की। सूचना मिलने पर आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और आरोपियों का जल्द से जल्द सुराग लगाने का भरोसा देकर किसी तरह लोगों का गुस्सा शांत किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। लोगों के आक्रोश को देखते हुए मौके पर पुलिस बल भी तैनात किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंडाली थाना क्षेत्र के बढला कैथवाड़ा में चंडी बाबा मंदिर के पास तोंबी मठ के साधु चंद्रपाल उर्फ सुक्की (45) का खून से लथपथ शव मिला है। शव की हालत देखकर पता लग रहा था कि पहले तो साधु की बुरी तरह से पिटाई की गई, उसके बाद ईंटों से सिर कूचकर मार डाला। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उन्हें ग्रामीणों के भारी गुस्से का सामना करना पड़ा।

आला अधिकारियों के पहुंचने पर ग्रामीण शांत हुए तो पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। मौके पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्कवायड को भी बुलाया गया। जांच में पता चला कि साधु की हत्या गांव में लंबे अर्से से बंद पड़े जगपाल कश्यप के मकान में की गई और इसके बाद हत्यारों ने उनका शव मुख्य मार्ग पर फेंक दिया। पुलिस को घटनास्थल से शराब, कोल्ड ड्रिंक की बोतल और भांग की पुड़िया भी मिली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों का जल्द सुराग लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

तीन दिन पहले बिजनौर में हुई थी पुजारी की हत्या

बिजनौर के उमरी गांव में तीन दिन पहले काली माता मंदिर के पुजारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने 65 वर्षीय पुजारी दयानंद गिरी की हत्या के मामले में गांव के ही रहने वाले शिवचरण को गिरफ्तार किया था।

Tags

Next Story