UP Weather Today: यूपी के कई जिलों में आज होगी बारिश, जानिए कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम

UP Weather Today News: उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बारिश के कारण लोगों को काफी दिनों से भीषण गर्मी और लू से राहत मिली है। वहीं, IMD ने बुधवार को राज्य के 31 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के ओर से इन जिलों में Yellow Alert जारी किया गया है।
इन जिलों में Yellow Alert
मौसम विभाग के अनुसार मुजफ्फरपुर, बागपत, मेरठ, सहारनपुर, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, इटावा, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, फिरोजाबादा, मैनपुरी, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललीतपुर और आसपास के जिलों में भारी बारिश की संभावना है। यहां मौसम विभाग के ओर से बारिश होने की भी संभावना बताई गई है। IMD ने राज्य के इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो सहारनपुर, मुरादाबाद, रामपुर, महोबा, झांसी, मुजफ्फरपुर, बिजनौर, ललीतपुर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। यहां जानकारी मौसम विभाग के ओर से चेतावनी जारी की गई है।
अलर्ट वाले जिलों में बारिश का प्रभाव
मौसम विभाग के अनुसार जिन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। वहां इसका खास प्रभाव पड़ने की बात कही गई है। अलर्ट वाले जिलों में बिजली प्रभावित होने, ट्रैफिक धीमा रहने, तेज आंधी और बारिश से घरों और झोपड़ियों को नुकसान होने, तेज आंधी की वजह से पेड़ों के गिरने और तेज हवाओं के कारण फसलों को नुकसान पहुंचने की संभावना है।
Also Read: Amarnath Yatra: अमरनाथ गुफा की सुरक्षा में पहली बार ITBP भी शामिल, चप्पे-चप्पे पर होगी नजर
हालांकि मौसम विभाग की मानें तो पूर्वांचल के जिलों में दिन बुधवार को बारिश की संभावना नहीं है। यहां पर अगले दो दिनों तक मौसम साफ रहेगा और तेज धूप होगी। कुछ जगहों पर भीषण गर्मी हो सकती है। लेकिन इन इलाकों में बीते दिनों हुई बारिश के कारण तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट देखने को मिली है और दिन बुधवार को भी तेज धूप होने के साथ ही भीषण गर्मी का असर भी देखा जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS